आचार्य 108 श्री विनीत सागर जी महाराज का एम्बीशन किड्स में हुआ भव्य आगमन

0
184

फागी संवाददाता

दिगम्बर आचार्य 108 विनित सागरजी महाराज का श्योपुर जैन मंदिर में पावन चातुर्मास 2023 हेतु 5.7.2023 को भव्य मंगल प्रवेश हुआ, इस अवसर पर श्योपुर रोड से जुलूस के साथ बेन्ड बाजों के द्वारा महाराज का भव्य आगमन हुआ, कार्यक्रम में एम्बीशन के निदेशक डा. मनीष जैन “मणि” व प्राचार्या डां अलका जैन के निवेदन पर आचार्य श्री एम्बीशन किड्स ऐकेडमी परिसर में पधारे ,इस अवसर पर श्रेय जैन एवं हार्दिक जैन ने आचार्य श्री का पाद प्रक्षालन एवं आरती कर मंगलमय मय आशीर्वाद प्राप्त किया, कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों ने आचार्य श्री को नमोकार मंत्र व भक्तामर सुनाया,आचार्य ने बडे मनोभाव से रुककर बच्चों व स्टाफ को आशीर्वाद दिया कार्यक्रम में स्कूल प्रबन्ध समिति के चेयरमैन डां.एम.एल जैन ” मणि ” व सचिव डां शान्ति जैन “मणि” ने सभी आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया ।

राजाबाबु गोधा जैन महासभा मीडिया प्रवक्ता राजस्थान

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here