टोंक शहर में आर्यिका सूत्रमति माताजी के प्रथम चातुर्मास की हुई मंगल कलश स्थापना

0
92

फागी संवाददाता

श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन नसियांजी अमीरंगज टोंक में आर्यिका सूत्रमति माताजी ससंघ पांच आर्यिकाओं के प्रथम चातुर्मास की स्थापना रविवार को हुई।समाज के मीडिया प्रभारी कमल सर्राफ व पवन कंटान ने बताया कि श्रेष्ठी श्री मोहनलाल पुष्पा देवी छामुनियां परिवार (पूना) ने झंडारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।सायंकालीन बेला में विधवित मंत्रोचारणों के साथ प्रथम कलश श्री महावीरप्रसाद ,धर्मचन्द,
जितेन्द्र कुमार ,पासरोटिया, द्वितीय कलश श्री विमलचन्द ,कमलकुमार, रमेश कुमार बरवास वाले,
तृतीय कलश श्री टीकमचन्द ,श्यामलाल, लालचन्द फुलेता वालो सहित समाज बन्धुओं ने 111
कलशों की स्थापना की। आर्यिका संघ को वस्त्र भेंट श्री कजोड़मल, कमलेश कुमार कलई वाले परिवार ने,
शास्त्र भेंट श्री नेमीचन्द जितेन्द्र कुमार बनेठा ने वाले परिवार ने कर पुण्यार्जन प्राप्त किया।

राजाबाबु गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here