राजेश जैन दद्दू
इंदौर
निरंतर कंई वर्षो से निरंतर आयोजित विराट टेपा एवम् हास्य कवि सम्मेलन ll राजेश जैन दद्दू ने कहा कि शानदार जोश उत्साह एवं हास्य से परिपूर्ण संस्था एक पहल के संयोजक सुनिल गोधा के नेतृत्व में आयोजित कल दिनांक 8 मार्च 2025 शनिवार सांय 7 बजे नेमीनाथ चौराहा मल्हारगंज आयोजित किया गया है ll सुनील गोधा ने इस कार्यक्रम में आप सभी इस्ट मित्रों परिवार सहित आमंत्रित हैं।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha