धर्म परायण नगरी निवाई में जैन मित्र विधवा पेंशन योजना की हुई शुरूआत

0
136

फागी संवाददाता

निवाई में जैन समाज में विधवा महिलाओं की आमदनी हेतु प्रसिद्ध समाजसेवी श्री दिनेश कुमार- मंजू सर्राफ परिवार की तरफ से 25 मई से जैन मित्र विधवा पेंशन की योजना की शुरुआत की गई है, जैन महासभा के प्रतिनिधि राजाबाबू गोधा ने अवगत कराया कि इस योजना से असहाय महिलाओं को काफी फायदा होगा, तथा विधवा महिलाएं अपना जीवन यापन कर सकेगी। योजना के पुण्यार्जक परिवार को सारे समाज ने साधुवाद दिया है, तथा इस खुशी में आयोजक परिवार ने जैन गजट की आजीवन सदस्यता ग्रहण की है।कार्यक्रम के तहत महावीर प्रसाद जैन, सुनील जैन, विमल जौला ,राजेंद्र जैन, पवन जैन, संगीता जैन, जैकी , राहुल जैन सहित समाज के सारे पदाधिकारी गण उपस्थित थे।

राजाबाबु गोधा जैन महासभा मीडिया प्रवक्ता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here