धर्म परायण स्वर्गीय श्रीमती शांति देवी सेठी प्रथम वर्षगांठ पर जैन पाठशाला के छात्रावास में अनेको छात्रों को भोजन कराया

0
184

महावीर कुमार जैन सरावगी नैनवा संवाददाता

14 मार्च गुरुवार 2024

सहस्त्रकुट विज्ञातीर्थ गुंसी गणिनी आर्यिका विज्ञाश्री माताजी के परम मुनि भक्त प्रतीक जैन की दादी स्वर्गीय शांति देवी सेठी देराठ जिला अजमेर मेंआपने धार्मिक सभी क्षेत्रो में अपनी अनोखी पहचान बनाई
आप सदैव देव शास्त्र गुरु परम भक्त थी जिनालय में 1 घंटे प्रतिदिन नियमित स्वाध्याय करती थी साथ ही सभी तीर्थ क्षेत्र की आपने अनेको बार वंदना की है आप हमेशा व्रत एवं उपवास अगणित किया करती थी
अपने अंतिम समय में भी अपनी धार्मिक क्रियो में कोई समझौता नहीं किया प्रथम पुण्यतिथि पर परिवार जनों ने जैन छात्रावास के सभी बच्चों को भोजन करा कर परिवार जनो ने पुण्य का एक अनोखा कार्य किया है
आज भी स्वर्गीय शांति देवी से धर्म के प्रति बहुत कुछ प्रेरणा लोगों को मिली है इसलिए उन्हें प्रथम पुण्यतिथि पर उनके गुणो का बखान किया गया है उन्हें याद किया गया है
महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here