दिल्ली शकरपुर में विराजित युगल मुनि श्री शिवानंद जी प्रशमानंद जी के पावन सानिध्य में होने वाले जैन ज्योतिष शिक्षण शिविर को लेकर जैन समाज बहुत उत्साहित है।
तथा तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत जैन ज्योतिष को समझना औरज्योतिष को लेकर समाज में फैली भ्रांतियां को दूर करने का अवसर प्राप्त होगा।
प. पू. अभीक्षण ज्ञानोपयोगी आचार्य श्री 108 वसुनंदी जी महामुनिराज के 56 वे अवतरण दिवस के अवसर पर युगल मुनि श्री शिवानंद जी प्रशमानंद जी के पावन सानिध्य में जैन ज्योतिष शिक्षण शिविर 3 अक्टूबर 2023 से 5 अक्टूबर 2023 तक श्री 1008 दिगंबर जैसवाल जैन मंदिर शकरपुर दिल्ली में शाम 6:30 बजे से 7:30 बजे तक चलेगा।
जैन ज्योतिष को लेकर पूज्य श्री ने कहा कि जैन ज्योतिष जैन धर्म का एक महत्वपूर्ण अंग है और जैन ज्योतिष को अपनाकर हम अपने जीवन में आ रही समस्याओं को काफी कम कर सकते हैं।
ज्योतिष पर किसी भी प्रकार की शंका करने की आवश्यकता नहीं है यह धर्म का एक अंग है, जिसका प्रचार प्रसार होना चाहिए।
मुनि श्री ने कहा कि आचार्य श्री के “56वें” अवतरण दिवस के अवसर पर यह ज्ञान की ज्योति जग में फैले इसी भावना से इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम के संयोजक आदिनाथ चैनल फेम रवि जैन गुरुजी, दिल्ली जैन ज्योतिषाचार्य एवं हस्तरेखा विशेषज्ञ रहेंगे। सभी से निवेदन अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर जैन ज्योतिष को समझें और धर्म लाभ ले।
इस संदर्भ में रवि जैन गुरुजी ने बताया की इस शिविर में गागर में सागर को भरने का प्रयास किया जाएगा क्योंकि ज्योतिष एक बहुत बड़ा और पवित्र विषय है लेकिन पूज्य श्री के पावन सानिध्य में 3 दिन में भी काफी कुछ ज्योतिष को समझा जा सकता है।
इस अवसर पर अन्य ज्योतिष विद्वानों की भी उपस्थित रहेगी।
कार्यक्रम के आयोजक युगल मुनि 10वीं वर्षा योग दस्तक 2023 समिति, शकरपुर रहेगी।