दशलक्षण पर्व धुलियान पश्चिम बंगाल में

0
142
धुलियान मुर्शिदाबाद- पंडित जी अजीत कुमार शास्त्री के सानिध्य में धुलियान पश्चिम बंगाल के भव्य मंदिर में दशलक्षण पर्व उत्साह के साथ मनाया गया. जिसमें रोजाना अभिषेक शांति धारा के पश्चात गाजे बाजे के साथ पुजन होता था तथा साय: को महाआरती, प्रवचन तथा रंगारंग धार्मिक कार्यक्रम होता था, अनन्त चतुर्दशी के दिन वासुपूज्य भगवान को लेकर भव्य जुलुस निकाला गया, पंचमेरु का उपवास 3 तथा रत्नत्रय का उपवास करिव 11 श्रद्धालु ने किया, पर्व को सफल बनाने हेतु मनोज बड़जात्या, राजीव काला, फाइव-र, अजय बड़जात्या, दिलीप काला, विरेन्द्र बड़जात्या आदी ने काफी मेहनत की. क्षमावणी के दिन सबने एक दूसरे के घर जाकर क्षमा याचना की.
– संजय कुमार जैन बड़जात्या धुलियान मुर्शिदाबाद पश्चिम बंगाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here