बड़े धूमधाम से मनाया सामूहिक क्षमायाचना पर्व

0
117

अजमेर – दसलक्षण धर्म के समापन के अवसर पर रविवार को सांय 7.00 बजे सामूहिक क्षमायाचना पर्व जैन मित्र मंडल एवं सरावगी मोहल्ला विकास समिति के संयुक्त तत्वावधान में सरावगी मोहल्ला स्थित प्रांगण में मनाया गया ।
जैन मित्र मंडल के दीपक जैन पटवा ने जानकारी दी कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जैन धर्म के दसलक्षण पर्व के समापन पर सरावगी मोहल्ला के सभी जिनालयों के वार्षिक कलषाभिषेक समारोह पूर्वक सम्पन्न हुये उसके पष्चात सभी धर्मावलम्बी, महिलायें, पुरूष, बच्चे आपस में एक दूसरे के गले मिलकर, चरण छू कर क्षमा मांगी तथा आपसी गिला षिकवा दूर किये ।

अनुराग जैन च संजय कुमार जैन ने बताया कि इस अवसर पर प्रो. वासुदेव देवनानी, विधायक उत्तर, डॉ. श्रीगोपाल बाहेती, उपमहापौर नीरज जैन, रूबी जैन पार्षद, वार्ड पार्षद के.के.त्रिपाठी, व्यापार महासंघ के अध्यक्ष महेन्द्र बंसल, हरीष गिदवानी पेनवाले श्री दि. जैन महासमिति के अध्यक्ष अतुल पाटनी आदि ने भी भाग लिया और सभी से क्षमायाचना की इन सभी का स्वागत मित्र मंडल के सदस्य नितेष जैन पावना, अनुराग गोधा, मनीष गोधा, दीपक जैन पटवा, ईषान जैन राजा जैन, अनुराग जैन कमल गंगवाल, संजय सोनी, अंकुष गदिया, रानू झांझरी, कमल पाटनी, नितिन पंवार, रितेष लुहाडिया, खुषबू जैन,प्रिया जैन, लक्ष्मी जैन, सीमा जैन, नीलम जैन, सीमा गदिया, रिचा जैन, राखी जैन, समाजसेविका मधु पाटनी, सुमन सोनी, संजूलाल सोनी, अनिता बज आदि द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया । तथा इस अवसर पर जैन समाज के दस, पांच, तीन उपवास करने वाले सभी त्यागियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया ।

-दीपक जैन पटवा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here