चौबीस तीर्थंकर समवशरण महाअर्चना विधान का होगा भव्य आयोजन

0
2

आचार्य 108 श्री वसुनन्दी महामुनि राज (31 पिच्छिका चतुर्विध )ससंघ के पावन सानिध्य में बाडा पदमपुरा की पावन धरा पर 28 मार्च से 30 मार्च तक तीन दिवसीय श्रीश्री1008 त्रिकाल
चौबीस तीर्थंकर समवशरण महाअर्चना विधान का होगा भव्य आयोजन

फागी संवाददाता

बाड़ा पदमपुरा की पावनधरा पर आचार्य वसुनन्दी जी महा मुनिराज (31 पिच्छिका चतुर्विध) स संघ के पावन सानिध्य 28 मार्च से 30 मार्च तक तीनदिवसीय श्री श्री 1008 त्रिकाल चौबीस तीर्थंकर समवशरण महा अर्चना विधान का ऐतिहासिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा कार्यक्रम में संयोजक पदम बिलाला ने बताया कि तीन परमेष्ठियों का सानिध्य रचने जा रहे है एक इतिहास आप भी बनकर एक पात्र इतिहास के बने प्रत्यक्ष साक्ष्य, समवशरण आरक्षण प्रारम्भ पहले आओ – पहले पाओ
ऐतिहासिक सर्वोत्कृष्ट सुअवसर का लाभ प्राप्त कर पुण्यार्जन अर्पित करें
धर्म जागृति संस्थान, राजस्थान
प्रबंध समिति, क्षेत्र बाड़ा पदमपुरा

राजाबाबू गोधा जैन महासभा मिडिया प्रवक्ता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here