CAIT भिंड इकाई द्वारा पुलिस अधीक्षक के समक्ष थाना स्तर पर गठित व्यापारिक समितियों को अनुमोदन के लिए प्रेषित किया गया।

0
47

आज कनफेडरेशन आफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स CAIT की भिंड इकाई द्वारा पुलिस अधीक्षक असित यादव के समक्ष थाना स्तर पर गठित व्यापारिक समितियों को अनुमोदन के लिए प्रेषित किया गया। CAIT के द्वारा यह समिति कैट के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र जैन के निर्देश पर व्यापारियों के साथ आने वाली समस्याओं के लिए आवश्यक पुलिस प्रशासन की सहयोग एवं सक्रिय भागीदारी हेतु थाना स्तर पर कमेटी बनाई गई है, जिसमें देहात थाना और शहर थाना के लिए प्रथक प्रथक कमेटी का गठन कर पुलिस अधीक्षक असित यादव को अनुमोदन के लिए प्रेषित किया गया ।पुलिस अधीक्षक द्वारा शीघ्र कमेटी का अनुमोदन कर संबंधित थानों को यह सूची प्रदान की जावेगी। सूची में शहर थाना कमेटी में कैट की भिंड इकाई संरक्षक प्रमोद कुमार जैन सराफ ,अध्यक्ष संजीव जैन, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल (बाबूजी ),राहुल जैन रानीपुरा , कोषाध्यक्ष विनय जैन , सहसचिव विवेक मोदी जैन, संजय जैन घी वाले एवं राजीव जैन (मुरार वाले ) को सम्मिलित किया गया है, जबकि देहात थाना क्षेत्र के लिए कैट के उपाध्यक्ष सुनील जैन पिपरी वाले प्रदीप जैन गुड्डा , सचिव अमित जैन ,मीडिया प्रभारी उपेंद्र शर्मा (पिंकू ),अशोक जैन (बिजपुरी),प्रशांत सिंह परमार ,ऋषि जैन एवं पवन जैन (इलेक्ट्रॉनिक्स )को सम्मिलित किया गया है! व्यापारियों के संरक्षण एवं सहयोग में आपकी व्यापारिक संस्था कैट हमेशा तत्पर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here