कैबिनेट मंत्री ने लिया मुनि श्री विनय सागर जी महाराज से मंगल आशीर्वाद

0
99

भिंड नगर मै विराजमान परम् पूज्य जिन मंदिर जीर्णोद्वारक संत, प्रशांत मूर्ति श्रमण मुनि श्री 108 विनय सागर जी  एवं क्षु. श्री 105 विधेय सागर जी गुरुदेव के पावन सानिध्य एवं निर्देशन में श्री 1008 महावीर कीर्तिस्तंभ मंदिर में आयोजित 2550 वां वार्षिक धार्मिक अनुष्ठान श्री 1008 शांतिनाथ महाअर्चना विधान आयोजित हुआ उसी दौरान मध्यप्रदेश सरकार कैबिनेट मंत्री राकेश शुक्ला ने परम् पूज्य मुनि श्री विनय सागर जी महाराज के चरणों में शीश झुकाकर नमोस्तु किया एवं पूज्य गुरुदेव से आशीर्वाद भी प्राप्त किया, भिंड जैन समाज के लोगो ने कैबिनेट मंत्री राकेश शुक्ला का सुफ़ा पहनाकर दुपट्टा डालकर स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया एवं शाम 6 बजे परम् पूज्य गुरुदेव जिन मंदिर जीर्णोद्वारक संत, प्रशांत मूर्ति श्रमण मुनि श्री 108 विनय सागर जी गुरुदेव ससंघ क्षु. श्री 105 विधेय सागर जी गुरुदेव जी के सानिध्य में आयोजित होने बाले श्री 1008 पंचवल्याती पंच कल्याणक महोत्सव में बने सभी माता पिता सौ धर्म इंद्र इंद्राणी सभी पात्रों की गोद भराई का कार्यक्रम श्री 1008 महावीर कीर्तिस्तंभ मंदिर में आयोजित हुआ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here