बीमार होने पर तीन फायदा

0
99

गुरु मां विज्ञाश्री/वर्षा योग कर रहे क्षेत्र पर
नैनवा संवाददाता द्वारा
गुंसी जिला टोंक 29 अगस्त 2023 मंगलवार को गुरु मां विज्ञाश्री ने अपने उद्बोधन में अपार भक्तों को संबोधित करते हुए बताया
कभी-कभी बीमारी भी बहुत अच्छी होती है बीमारी से पहले फायदा अहंकार टूटता है
2 अच्छे-अच्छे पहलवान जैसी हस्तियां बीमारी में देर हो जाते हैं
दूसरा फायदा आदमी को पहली बार परिजनों की कद्र मालूम होती है
3 तीसरा फायदा अपने परायो का का ज्ञान होता है
बीमारी स्वार्थ और प्रेम का भेद करती है बीमार होने पर ही प्रभु को याद करते हैं
शांति धारा करने का सौभाग्य महावीर जी सेवा वाले धर्मचंद पराणा वालों ने प्राप्त किया
शांति मंडल विधान का सौभाग्य नेमीचंद पाटनी निवाई वालों ने प्राप्त किया
माता ने अंतिम में बताया धर्म करने से आत्मा श्रेष्ठ होती है अपनी काया सदैव निरोगी रहती है यही सबसे बड़ा गुरु मन धन बताया
प्रतिदिन दूर-दूर से अपार भक्तों का आने और दर्शनों का माताजी के सानिध्य में ताता लगा हुआ है

महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here