फागी व्यापार महासंघ ने नवीन जिला दूदू पुलिस अधीक्षक पूजा अवाना का किया सम्मान

0
102

फागी व्यापार महासंघ के अध्यक्ष कुलदीप श्रीमाल की अगुवाई में व्यापार महासंघ की कार्यकारिणी ने नवीन जिला पुलिस अधीक्षक पूजा अवाना को फागी कस्बे के थाना परिसर में उनके कर कमलों में पुष्पगुच्छ भेंट कर शाल ओढ़ाकर सम्मान किया, कार्यक्रम में व्यापार महासंघ कार्यकारिणी ने मुलाकात कर कस्बे की अनेक समस्याओं से अवगत कराया, व्यापार महासंघ के अध्यक्ष कुलदीप श्रीमाल ने अवगत कराया कि फागी कस्बे में आये दिन जाम लगता रहता है, जाम की स्थिति में फागी कस्बे का व्यापार चौपट हो गया है, साथ बताया ही कस्बे में यातायात पुलिस कर्मी लगाने की सख्त जरुरत है,तत्कालीन पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा एवं मनीष अग्रवाल सहित अन्य पुलिस अधिकारियो को भी इस विषय में अवगत कराया गया था लेकिन बार बार यही कहा जाता है कि हमारे पास जाप्ता नहीं है, अतः आपसे निवेदन है कि कस्बे में जाप्ता उपलब्ध करवाया जाय, महासंघ के प्रवक्ता राजाबाबु गोधा एवं उपाध्यक्ष,महामंत्री, गिर्राज भाखर, एवं अनिल जैन ने अवगत कराया कि कस्बे में समय समय पर शांति समिति की मिंटिंग आयोजित की जावे, पुलिस मित्र बना कर सहयोग लिया जाये, ताकि आमजन में एवं पुलिस में सामंजस्य स्थापित हो ओर अपराधियों में खौफ हो, कस्बे में पुलिस गश्त भी बढाई जावे ताकि अपराधों की कमी आवे, साथ ही समय समय पर आम जन से रुबरु होकर सामंजस्य स्थापित करने की शक्त जरूरत है, इसी कड़ी में पुलिस उपधीक्षक जुल्फिकार अली,तत्कालीन थानाधिकारी श्री भंवरलाल वैष्णव, एवं वर्तमान नवीन पद स्थापित थानाधिकारी जयप्रकाश जी का साफा पहनाकर स्वागत किया। उक्त समयफागी व्यापार महासंघ के अध्यक्ष कुलदीप श्रीमाल, महामंत्री अनिल जैन कठमाना, उपाध्यक्ष विष्णु प्रधान, गिर्राज भाकर,कोषाध्यक्ष कमलेश जैन कठमाना तथा महासंघ के प्रवक्ता राजाबाबू गोधा सहित कार्यकारिणी के सभी सदस्य मौजूद थे।

राजाबाबु गोधा व्यापार महासंघ प्रवक्ता फागी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here