भव्य जैनेश्वरी दीक्षा अग्रवाल सेवा सदन डिग्गी जिला टोंक में संपन्न होगी

0
70

21 अप्रैल 2024 से गुरुवार से 25 अप्रैल 2024 तक
महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा
आचार्य पदम नंदी जी महाराज के सुयोग्य शिष्य अमित संत गौरव अचार्य 108 श्री इंद्रानंद जी महाराज एवं परम पूज्य बालाचार्य 108 निपुण नंदी जी महाराज के संग के पावन सानिध्य में दो जनेश्वरी दीक्षा संपन्न होगी
जब जब भी इस असार संसार में जीव को वैराग्य उत्पन्न होता है जीव सभी सांसारिक बंधनों से मुक्त होकर संयम का मार्ग उत्कृष्ट मार्ग का संयम मार्ग अपनाते हैं मनुष्य जीवन में इससे बड़ा कोई धर्म का मार्ग नहीं है
यही भावना आचार्य श्री के चरणों में समर्पित कर श्री प्रकाश चंद जी जैन पवालियां वाले सांगानेर ब्रह्मचारिणी बहीन शकुंतला जैन टोंक
ध्वजारोहण
21 अप्रैल को गोविंद राज जैन परिवार जर्मनी द्वारा संपन्न होगा
22 व 23अप्रैल को गणधर वलय विधान पूजा
24 अप्रैल को दीक्षार्थियों की आहार हल्दी मेहंदी गोद भराई बिंदोरी एवं शोभायात्रा मय बैंड बाजे हाथ घोड़े बगी , गोद भराई सास्कृतिक कार्यक्रम संपन्न होंगे होंगे
* 25 अप्रैल 2024 को
दीक्षाथी मांगलिक क्रियाएं एवं मुनिश्री क्षमानदीजी सागर जी महाराज निर्मल जी महाराज की कैशलोच संपन्न होगी पीछिका भेंट कमंडल भेंट जिनवाणी भेंट वस्त्र भेट आदि क्रियाएं होंगी
संगीत कार केशव पार्टी भोपाल द्वारा
दीक्षा समारोह में बड़े-बड़े राजनेता प्रशासनिक अधिकारी राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा उपमुख्यमंत्री श्रीमती दीपा कुमारी सरोज बंसल जिला प्रमुख टोंक
आदि अनेक प्रशासनिक राजनेता भाग लेंगे

महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here