भारत गौरव गणिनी आयिका विग्या श्री माता जी का चतुर्मास सहस्त्र कूट विज्ञा तीर्थ गुन्शी में होगा

0
113

नैनवा जिला बूंदी द्वारा

महावीर कुमार जैन सरावगी नैनवा
निवाई जिला टोंक के पास गुंसी ग्राम में बना नया अद्भुत मनभावन विज्ञा तीर्थ क्षेत्र पर 2023 का पावन वर्षा योग होगा
सकल दिगंबर जैन समाज निवाई द्वारा वर्षा योग की संपूर्ण तैयारियां की गई 9 जुलाई रविवार को वर्षा योग की कलश स्थापना महोत्सव अपार धर्म प्रभावना से संपन्न होगा दूर-दूर से मुनि भक्त पहुंचेंगे

राष्ट्रीय संत गणाचार्य विराग सागर जी महाराज की महान शिष्य गणिनी आयिका रत्न विज्ञा श्री माताजी मधुर वाणी शत उपदेश सुनने दूर से मुनि भक्त आ रहे हैं
आने पर माता का आशीष एवं नए सहस्त्र कूट जिनालय के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त होगा
माता ने बताया चौमासा आचार विचार के लिए किया जाता है आचार अच्छा होना बहुत जरूरी है चार महा ईश्वर की भक्ति के लिए आते हैं सभी पर्व त्यौहार वह महान पर्व आते हैं

माता ने बताया किसान अपने खेत को अच्छा करेगा तभी उसकी अच्छी फसल उत्पन्न होगी

महिलाओं में धर्म में नाम कमाना अपनी पहचान बनाने में चैलना अंजना सीता मैना सुंदरी आदि महिलाओं ने धर्म में नाम कमाया शुद्ध भोजन करने से आत्मा शुद्ध रहती है सदैव मनुष्य को शुद्ध भोजन शुद्ध जल पीने से आत्मा निर्मल होती है ऐसा आयिका ने संबोधन में बताया

महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here