भक्तामर अर्चना के साथ जैन मित्र मंडल का होली मिलन समारोह 19 को

0
25

समाज के श्रावक श्रेष्ठियों का होगा सम्मान

मुरैना (मनोज जैन नायक) जैन समाज की सेवाभावी संस्था जैन मित्र मंडल द्वारा 19 मार्च को विभिन्न सांस्कृतिक एवं सामाजिक आयोजनों के साथ होली मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है । जिसमें 48 दीपकों के साथ भक्तांबर अर्चना की जाएगी ।
जैन मित्र मंडल के मुख्य संयोजक सतेंद्र जैन (खनेता वाले) द्वारा प्रदत्त जानकारी के अनुसार श्रद्धा, निष्ठा और समर्पण की भावना के साथ सामाजिक एकता, सद्भावना, वात्सल्य और हर्षोल्लास का प्रतीक रंगों का पर्व होली एक विशेष आयोजन के साथ मनाया जाएगा । जैन मित्र मंडल ने इस आयोजन को भव्यता प्रदान करने हेतु निर्मल जैन भंडारी (अम्बाह वाले) को संयोजक मनोनीत किया है ।
होली मिलन समारोह के संयोजक निर्मल जैन भंडारी (अम्बाह वाले) ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में समाज के गणमान्य श्रावक श्रेष्ठियों को आमंत्रित किया गया है । कार्यक्रम के दौरान श्री सिद्धक्षेत्र सोनागिर के नवनियुक्त अध्यक्ष योगेश जैन खतौली वाले दिल्ली, जैन समाज मुरार के नवनिर्वाचित अध्यक्ष दिनेश जैन नायक ऐसाह वाले मुरार, जैसवाल जैन धर्मशाला सोनागिर के अध्यक्ष प्रतिष्ठाचार्य अजीत जैन शास्त्री सहित अन्य श्रावक श्रेष्ठियों को सम्मानित किया जायेगा । समारोह में सम्मिलित होने बाबत ग्वालियर के संयुक्त कलेक्टर संजीव जैन, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती बंदना जैन, सीएसपी रोबिन जैन, कैट अध्यक्ष भूपेंद्र जैन, टिकटोली के अध्यक्ष राजेंद्र भंडारी, मंत्री ओमप्रकाश जैन, अतिशय मित्र मंडल जौरा सहित अनेक श्रावक श्रेष्ठियों को आमंत्रित किया गया है ।
जैन मित्र मंडल की ओर से एडवोकेट धर्मेंद्र जैन द्वारा प्रदत्त जानकारी के अनुसार श्री गोपाल दिगंबर जैन सिद्धांत संस्कृत महाविद्यालय के पूर्व मंत्री श्री पवन जैन के प्रतिष्ठान ऋषभ इंटर प्राइजेज के प्रांगड़ में 19 मार्च को दोपहर में आयोजित होली मिलन समारोह का आयोजन समाज में एकता, भाईचारे एवं एकजुटता की भावना को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है । समारोह में बाहर से आए हुए श्रावक श्रेष्ठियों का सम्मान किया जाएगा । समारोह के दौरान 48 दीपकों द्वारा श्री भक्तामर की महा अर्चना की जाएगी । रंगों के त्यौहार होली के महत्व पर अतिथियों द्वारा प्रकाश डाला जायेगा । कार्यक्रम के समापन पर सभीजन एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली मिलन समारोह का शुभारंभ करेंगे । सभी लोग आपस में गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं देते हुए एक दूसरे के उज्ज्वल भविष्य की कामना करेंगे । सभी आमंत्रित साधर्मी बंधुओं के लिए आवास, स्वल्पाहार एवं भोजनादि की समुचित व्यवस्था जैन मित्र मंडल द्वारा की गई है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार होली मिलन समारोह में ही श्री सम्मेद शिखर जी यात्रा के संदर्भ में विचार विमर्श हो सकता है । ज्ञातव्य हो कि जैन मित्र मंडल मुरैना द्वारा वर्ष 2025 में सप्तम पट्टाचार्य श्री ज्ञेयसागर जी महाराज के मंगल आशीर्वाद एवं स्वस्तिधाम प्रणेत्री गणिनी आर्यिका श्री स्वस्तिभूषण माताजी की प्रेरणा एवं निर्देशन में 1008 श्रावकों को श्री सम्मेद शिखर जी की यात्रा कराना प्रस्तावित है । समारोह के दौरान इस यात्रा की रूपरेखा भी बन सकती है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here