भगवान महावीर जयंती पर जैन महासभा के प्रतिनिधि राजाबाबू गोधा ने अभक्ष्य पदार्थों की दुकानें बंद करवाने की कि मांग

0
14

फागी संवाददाता

महावीर जयंती के पावनपर्व पर जैन महासभा के प्रतिनिधि राजाबाबू गोधा ने फागी परिक्षेत्र के चकवाडा, चौरू,नारेडा,मंडावरी,मेहंदवास, निमेडा, लसाडिया , लदाना तथा सभी जगहों सहित पूरे राजस्थान में राजस्थान सरकार के यशस्वी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से अभक्ष्य पदार्थों की दुकानें बंद करवाने की मांग की है ,और मांग करते हुए ज्ञापन में बताया गया कि जैन धर्म के वर्तमान शासन नायक, अहिंसा धर्म के प्रणेता, विश्व वंदनीय, भगवान महावीर स्वामी की 21 अप्रैल 2024 को 2623 में जन्म जयंती आ रही है, भगवान महावीर स्वामी सत्य, अहिंसा, ब्रह्मचर्य, तप और अपरिग्रह रूपी महान आदर्शों प्रतीक थे, भगवान महावीर स्वामी ने शांति, अहिंसा और भाईचारा का सारी दुनिया में संदेश दिया था, जिसको सारी दुनिया मानती है। अतः समग्र जैन समाज आपसे आग्रह करता है कि इस अहिंसा के पावन पर्व पर अभक्ष्य पदार्थो की दुकानें बंद करवाने की कृपा करें, ताकि इस दिन कोई हिंसा ना हो।

राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here