आर्यिका पवित्रमति माताजी स संघ के पावन सानिध्य नौगामा में दशलक्षण महापर्व का हर्षोल्लास के साथ हुआ समापन

0
14

फागी संवाददाता

धर्म परायण नगरी नौगामा में आर्यिका पूर्णमति माताजी स संघ के पावन सानिध्य में दशलक्षण महापर्व का भव्यता के साथ समापन हुआ, कार्यक्रम में समाज के प्रवक्ता सुरेश चंद्र गांधी ने बताया कि समापन समारोह पर प्रातः आदिनाथ मंदिर ,भगवान महावीर समवशरण मंदिर मे आर्यिका श्री के पावन सानिध्य में वागड़ के बड़े बाबा आदिनाथ भगवान ,नेमिनाथ भगवान, पारसनाथ भगवान की शांति धारा बड़े भक्ति भाव से हुई ।अभिषेक के बाद आदिनाथ भगवान पारसनाथ भगवान की प्रतिमाओं को चांदी की गंधकुटी में विराज मानकर बैंड बाजो के साथ चातुर्मास पंडाल में विराजमान किए गए,पंडाल में विराजमान के बाद पंडित रमेश गांधी मोनू भैया मुंगावली के मधुर स्वर लहरों के साथ भक्ति भाव से विभिन्न मंत्रोच्चारणों के द्वारा पूजन की गई, तत्पश्चात दश लक्षण पर्व के दिनों में पांच उपवास ,10 उपवास, 16 उपवास करने वाले तपस्वियों का सकल दिगंबर जैन समाज के तत्वावधान में चातुर्मास कमेटी अध्यक्ष निलेश जैन ,राजेंद्र गांधी, नरेश जैन ने पगड़ी पहनकर माला एवं तिलक लगाकर सम्मान किया गया कार्यक्रम में आर्यिका माताजी ने कहा कि आपका द्रव्यदान नौगामा नगर में सुखोदय क्षेत्र में जो विशाल जैन मंदिर बन रहा है उसमें लगे एवं शीघ्र से शीघ्र गुरुवर सुधा सागर जी की महाराज के सानिध्य में भव्यात्मक प्रतिष्ठा हो ऐसी भावना रखते हैं ओर कहा कि हमारे संघ का आपको बारम्बार आशीर्वाद , कार्यक्रम में दोपहर में गाजे बाजो के साथ आर्यिका संघ के पावन सानिध्य में श्री जी विशाल शोभायात्रा यात्रा निकाली गई एवं तपस्वीयों को घोड़ा बग्गी में बिठाकर कास्ट निर्मित रथ के साथ विशाल शोभा यात्रा नगर भ्रमण करते हुए निकाली गई उक्त शोभायात्रा में भगवान नेमिनाथ के जयकारों के साथ गरबा नृत्य करते हुए महिलाएं केसरिया वस्त्र और पुरुष सफेद वस्त्रों में समवशरण मंदिर परिसर में नाचते गाते हुए पहुंचे,जहां पर श्री जी को अष्ट द्रव्य चढाकर श्रीजी की अगवानी की गई , शोभायात्रा नगर भ्रमण करते हुए अंबा माता परिसर पहुंची जहां पर पूजन के बाद फूलमालाओं श्रीजी की माल की बोली पिंडारर्मिया केसरीमल छगनलाल, गांधी कौशल जयंती लाल प्राप्त करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ शोभायात्रा पुन आदिनाथ मंदिर पहुंची जहां पर सभी भक्तों द्वारा करवा नृत्य किया गया आज का स्वरुचि भोज गांधी दानमल हीरालाल पंचोरी संयम साधना सुभाष चंद्र को देने का सौभाग्य प्राप्त हुआ नवयुग मंडल अध्यक्ष मुकेश गांधी के सानिध्य में रथ भंडारकर सभी नवयुग समवरण मंदिर पहुंचे जहां पर भगवान को नमोस्तु कर विसर्जन हुआ। कार्यक्रम बाद आर्यिका संघ ने सभी श्रृद्धालुओं को मंगलमय आशीर्वाद देकर कृतार्थ किया।

राजाबाबू गोधा जैन महासभा मीडिया प्रवक्ता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here