दुर्गापुरा दिगम्बर जैन मंदिर में दशलक्षण महापर्व के दौरान श्री जी की महाआरती में उमड़े श्रद्धालु

0
16

हर्षकुमार- मनोज कुमार सोगानी परिवार के परिवार जनों ने किया महाआरती का पुण्यार्जन प्राप्त

फागी संवाददाता

जयपुर – दुर्गापुरा के श्री चन्द्रप्रभू दिगम्बर जैन मंदिर में देवाधिदेव 1008 श्री चन्द्रप्रभु भगवान की संगीतमय महाआरती की गई,सायंकाल 6.15 बजे से संगीतमय महाआरती के भव्य आयोजन में
दुर्गापुरा निवासी समाज श्रेष्ठी
हर्षचन्द,मनोज कुमार,सम्यक् कुमार सौगानी, पहाड़ी वाले ने
सहभागिता निभाकर पुण्यार्जन प्राप्त किया।
इस मौके पर राजस्थान जैन सभा जयपुर के मंत्री विनोद जैन कोटखावदा, यशकमल अजमेरा, सुखानन्द काला, मंदिर समिति अध्यक्ष प्रकाश चन्द चांदवाड, मंत्री राजेन्द्र काला, उपाध्यक्ष नरेश बाकलीवाल, रेखा पाटनी, छोटा गिरनार के अध्यक्ष प्रकाश बाकलीवाल सहित बडी संख्या में गणमान्य लोग शामिल हुए। इससे पूर्व महाआरती के लिए टौक रोड से बैण्ड बाजों के साथ रवाना होकर श्रद्धालु नाचते गाते मंदिर जी पहुचे । सभी श्रद्धालुओं ने मुनि पावन सागर महाराज ससंघ का आशीर्वाद प्राप्त किया।

राजाबाबू गोधा जैन महासभा मीडिया प्रवक्ता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here