अंतर्मना अवतरण दिवस प्रकृति मैत्री दिवस के रूप में मनाया गया

0
111
अंतर्मना अवतरण दिवस प्रकृति मैत्री दिवस के रूप में मनाया गया
औरंगाबाद नरेंद्र  अजमेरा पियुष कासलीवाल। आगामी 23 जुलाई अंतर्मना आचार्य प्रसन्न सागर महाराज का अवतरण दिवस है। और आज उसी उपलक्ष मैं डेज ग्रुप अहमदाबाद ने अहमदाबाद राणीप स्थित सरस्वती विद्यामंदिर स्कूल मैं फलदार वृक्ष लगाकर प्रकृति मैत्री दिवस के रूप में मनाया । अंतर्मना आचार्य श्री की आरती के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की ओर स्कूल के बच्चो द्वारा वृक्षों पर तिलक किया और डेज सदस्यो ने उन पेड़ को रोपण करने की प्रकिया का आरंभ किया। आज जब पूरे विश्व में पेड़ो को महत्व दिया जा रहा है क्यों की पेड़ ही मानव जीवन का आधार है और आगे भविष्य मैं जन जीवन सुरक्षित रहे ऐसी सोच हमारे गुरुदेव की ओर उनकी सोच और अहवाहन पर
आज डेज ग्रुप ने जहाँ ये पेड़ लगाए उस बगीचे का नाम भी अंतर्मना उद्यान कर जागरूकता लाने हेतु पेड़ लगाओ पीढ़ी बचाओ का सुंदर संदेश समाज को दिया। पन्ना देवी जैन पहाड़िया परिवार कानपुर 5 पेड़ डेज़ ग्रुप54 पेड़ मनोज स्मितासूरत 108 पेड़नितिन नेहा
विशाल जैन शिवांगमेनपूरी 54 पेड़रेणु आयुषी दीवान सीकर 54 पेडरंजू अजमेरा रेखा सेठी बेंगलूर 54 पेड़प्रदीप पाटनी, बसंत तारा चंद सेठी अजमेर 54 पेड़सरिता जी काला चेन्नई 11 पेड़इन्दु मित्तल सिंघल केकड़ी 54 पेड़ रुचिता ठोले लासूर 21 पेड़ प्रीतम प्रिती सौगाणी 11 पेड़  औरंगाबाद कमल पहाडे  निलेश पहाडे  नरेंद्र अजमेरा पियूष कासलीवाल 54 पेड पैठन जैन समाज 108 पेड
रजत राजेंद्र कुमार झाँझरी 54 पेड़ रेणु जैन केकड़ी 54 पेड़ कमल सीमा कानपुर 11 पेड़ राजेश रश्मि दृश्य सेठी सोनकच्छ21 पेड़ विजय पुर कर्नाटक 54 पेड़ पुनीत प्रियंका अजमेरा यू के 5 पेड़ संजय जैन परतापुर 108 पेड़ उक्त जानकारी डेज ग्रुप के मनीष जैन नरेंद्र अजमेरा पियूस कासलीवाल ने दी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here