अमर जवान स्मारक का निर्माण
राजेश जैन दद्दू
इंदौर
भारत की जनता के दिलों में भारतीय सेना के प्रति अथाह प्यार मोहब्बत लगाव है और इसी बात को देखते हुए शहर के इंजीनियर पर्यावरणविद् अशोक मेहता ने इंदौर जिले में पहली बार प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पातालपानी झरने के सामने पहाड़ी पर अमर जवान स्मारक का निर्माण कराया, जिससे जनता को उनकी भावना श्रद्धा और आदर प्रकट करने का अवसर प्राप्त होगा। राजेश जैन दद्दू ने बताया कि भविष्य में सुबह और शाम यहां से राष्ट्रीय गीत बजाए जाएंगे। अशोक मेहता ने कहा कि इस स्मारक के बनने से सभी के दिलों में राष्ट्र सुरक्षा में सैनिकों के योगदान को सदैव किया जाएगा। इस स्मारक का भव्य लोकार्पण समारोह सोमवार 10 नवंबर 2025 को दोपहर 2 बजे से सैन्य अधिकारी एवं देश प्रेमी गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति किया जाएगा। श्रेयांस मेहता सभी से आह्वान कर वीर सेनानीयों के समान में सभी को आमंत्रित किया।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha












