कार्यक्रम में महा शांति धारा करने के बाद चढाए विभिन्न तीर्थंकरों के अर्घ्य

0
334

फागी कस्बे सहित परिक्षेत्र के सभी जिनालयों में नूतन वर्ष विक्रम संवत 2080 की पावन बेला पर जैन धर्म के 19वें तीर्थंकर मल्लिनाथ भगवान का गर्भ कल्याणक मनाया जोर सोर से

फागी संवाददाता – फागी कस्बे के श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर, पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर, मुनिसुव्रतनाथ दिगंबर जैन मंदिर , चंद्रप्रभु नसिया, त्रिमूर्ति दिगंबर जैन मंदिर, तथा कस्बे के सभी जिनालयों सहित परिक्षेत्र के चकवाड़ा, चोरू, नारेड़ा, मंडावरी, मेहंदवास, निमेड़ा, लदाना, के जिनालयों में आज जैन धर्म के 19वें तीर्थंकर मल्लिनाथ भगवान का गर्भ कल्याणक महोत्सव भक्ति भाव के साथ जोर शोर से मनाया गया। जैन महासभा के प्रतिनिधि राजाबाबू गोधा ने मीडिया को अवगत कराया कि कार्यक्रम में इससे पूर्व अभिषेक, महाशांतिधारा एवं अष्टद्रव्यों से पूजा हुई, तथा पूजा के दौरान मल्लिनाथ भगवान का गर्भ कल्याणक का सामूहिक रूप से भक्ति भाव के साथ अर्घ्य चढ़ाया गया।इसी कड़ी में आज मुनि सुव्रतनाथ जैन मंदिर में हुए विशेष कार्यक्रम में नववर्ष विक्रम संवत 2080 की पावन बेला पर समाजसेवी मोहन लाल झंडा, कपूरचंद नला वाले,महावीर कठमाना, प्रेमचंद कठमाना,भागचंद कासलीवाल,सौभाग मल सिंघल, महावीर बजाज, राजाबाबु गोधा,राजेंद्र मोदी, हनुमान कलवाड़ा,महावीर मोदी, विनोद कुमार झंडा, दिनेश चौधरी ,प्रदीप चौधरी, तथा आशु झंडा, तथा सहित सभी परिवार जनों की तरफ से सामूहिक रूप से महाशांति धारा की गई, तथा आदिनाथ भगवान, पदम प्रभु भगवान ,पुष्पदंत भगवान, शांतिनाथ भगवान ,अरहनाथ भगवान , मुनि सुव्रत नाथ भगवान, नेमिनाथ भगवान, पारसनाथ भगवान, महावीर स्वामी,24 तीर्थंकर, जिनवाणी माता, एवं विभिन्न आचार्यों ,आर्यिकाओं, तथा नवग्रह देवताओं के विभिन्न मंत्रोचारणों के द्वारा सामूहिक रूप से अर्घ्य चढाये गये।
कार्यक्रम में फागी जैन समाज के समाजसेवी मोहनलाल लाल झंडा, नारायण लाल सिंघल,सोहनलाल झंडा, चम्पालाल जैन, अग्रवाल समाज के अध्यक्ष महावीर झंडा, सरावगी समाज के अध्यक्ष महावीर अजमेरा,पंचायत समिति के पूर्व प्रधान सुकुमार झंडा, कैलाश कासलीवाल, हरकचंद झंडा,राजाबाबु गोधा, पदम बजाज, भागचंद कासलीवाल, राजेश छाबड़ा, एडवोकेट रवि जैन, विमल कलवाडा, कमल झंडा, सुशील कासलीवाल,पवन मोदी, सिद्ध कुमार मोदी, जीतू मोदी, मनीष गोधा, कमलेश चोधरी, कमलेश सिंघल , जीतू कासलीवाल,त्रिलोक जैन पीपलू वाले सहित समाज के काफी श्रावक श्राविकाऐं मौजूद थे।

राजाबाबू गोधा जैन महासभा मीडिया प्रवक्ता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here