आयिका विशेष मति माताजी का जनक पुरी कॉलोनी ज्योति नगरजयपुर में 4 जुलाई को वर्षा योग कलस स्थापना होगी

0
264

नैनवा 1 जुलाई शनिवार 2023

मोजमाबाद में विराजमान गणिनी आयिका रत्न विशुद्ध मति माताजी की परम शिष्य विशेष मति माताजी को 2023 का वर्षा योग के लिए मोजमाबाद में श्रीफल भेंट समाज द्वारा कर निवेदन किया
ज्योति नगर जैन समाज के अध्यक्ष ने बुधवार को पदम चंद जैन बिलाला के नेतृत्व में जनकपुरी जयपुर में वर्षा योग के लिए श्रीफल भेंट कर निवेदन किया
इस मौके पर कमेटी के मंत्री देवेंद्र जैन कासलीवाल कोषाध्यक्ष सौभाग्य जैन अजमेरा महेश वाला महावीर बिंदायका अनेक पदाधिकारियों ने निवेदन किया

महिला मंडल अध्यक्ष शकुंतला जैन बिंदायका मंत्री अनिता बिंदायका युवा मंत्री प्रतीक जैन प्रकाश गंगवाल ताराचंद गोदा मंजू गोधा प्रिया बिंदायका मीना चांदवाड सहित अनेक भक्तों ने श्रीफल भेंट किया 3 जुलाई को जनकपुरी जयपुर में मंगल प्रवेश होगा एवं 4 जुलाई को मंगल कलश स्थापना महोत्सव संपन्न होगा
आर्यिका विशेष मति माताजी का
2019 व 2020 धर्मनगरी नैनवा के नेमिनाथ तीर्थ क्षेत्र पर वर्षा योग अपार धर्म प्रभावना संपन्न हुआ यहां पर छोटे-छोटे बच्चों में जो माता द्वारा धर्म का बीजारोपण किया था आज भी संपूर्ण जैन समाज याद करता है
वर्षा योग पर माता ने बताया की वर्षा ऋतु पर छोटे-छोटे जीवन की उत्पत्ति अधिक होती है उनकी रक्षा के लिए 4 माह साधु एक स्थान पर रह कर आत्मा साधना एवं जिवो की रक्षा के लिए यह वर्ष योग किया जाता है जो समाज के लिए बहुत ही हितकारी माता ने बताया

महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here