आषाढ़ शुक्ल सप्तमी संवत् 2082 वीर निर्वाण 2551बुधवार 02/07/2025

0
1

आषाढ़ शुक्ल सप्तमी संवत् 2082 वीर निर्वाण 2551बुधवार 02/07/2025 आज परम पावन पुनित दिवस के दिन श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन बेलगछिया उपवन मंदिर जी में आज परम सौभाग्य से आचार्य गुरूवर 108 श्री प्रमुख सागर जी ससंघ एवं गणिनी आर्यिका 105 सुयोग्य नंदिनी माताजी ससंघ के पावन सान्निध्य में मानस्तम्भ परिसर में विराजित 108 बालयति 22 वे तीर्थंकर नेमीनाथ भगवान की प्रतिमा के समक्ष बेलगछिया के इतिहास में प्रथम बार संपूर्ण कोलकाता एवं बृहतर कोलकाता जैन समाज की उपस्थिति में अति उत्साह भक्ति भाव के साथ दो निर्वाण लाडू श्री ओम प्रकाश जी परिवार गोहाटी एवं श्री संजय कुमार जी श्री अजय कुमार जी रारा (लेक टाउन कोलकाता) परिवार द्वारा गणिनी आर्यिका 105 सुयोग्य नंदिनी माताजी के मुखारविंद द्वारा अपार जनसमूह स्नेहीजनों की उपस्थिति में चढ़ाया गया, आज का परम पावन पुनित दिवस जन जन के लिए मंगलमई कल्याणकारी एवं शुभ हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here