आदमी अपने आप को पहचाने तभी राहत मिलेगी

0
9

105 विज्ञाश्री माताजी
नैनंवा संवाददाता महावीर सरावगी द्वारा
14 सितंबर गुरुवार 2023
दिगंबर जैन सहस्त्रकुट विज्ञा तीर्थ गुंसी वर्षा योग कर रहे माता ने अपार भक्तों को को संबोधित करते हुए बताया
जब बर्तन खराब होता है तो उसे मांज कर साफ कर लेते हैं चेहरा खराब होता है तो उसे साबुन लगाइए साफ कर लेते हैं
वह कौन सी औषधि है जिससे हम अपने आप को सही करें सबसे पहला उपाय अपने आप को पहचान ले आज मनुष्य सारी दुनिया को जानता है पर खुद से अनजान बना हुआ है खुद को जानने से ही जीवन को राहत मिलेगी ऐसा गुरु मा संबोधित करते हुए बताया

महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here