आदिनाथ मंदिरमे पर्युषण महामहोत्सव में धूम धाम

0
131

बुरहानपुर

दि. 19 सितम्बर से 28 सितम्बर तक दस दिवसीय पर्युषण पर्व श्री आदिनाथ दिगम्बर मंदिर में हर्षोल्लास, धूम धाम एवं धर्म प्रभावना सहित मनाया जा रहा है। प्रातः काल श्रीजी का अभिषेक, शांतिधारा, नित नियम पूजन के बादमे भी दस लक्षण मण्डल विधान की पूजन एवं शाम को सामुहिक आरती, सामायक एवं दस धर्मों पर प्रवचन श्रृंख्ला चल रही है।

अ. भा. दिगम्बर जैन विद्वत परिषद् के उपाध्यक्ष डॉ. सुरेन्द्र जैन भारतीजी के मार्गदर्शन में धार्मिक क्रियायें हो रही है। इन्ही के द्वारा दश लक्षण धर्म पर दस दिवसीय व्याख्यान हो रहा है। रात्री मे मंदिरर्जी मे सांस्कृतिक कार्यक्रम होते हैं। समाज जन दान की घोषणा करते हैं।

अध्यक्ष भागचन्द पहाड़ियाने बताया कि दिनांक 29 शुक्रवार को श्री आदिनाथ मंदिरजीमे दोपहर 3.00 बजे वार्षिक सामुहिक अभिषेक का कार्यक्रम आयोजित होगा

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here