राज्यसभा सांसद नवीन जैन एवम पवन जैन होगें मुख्य अथिति
दिल्ली (मनोज जैन नायक) आचार्य श्री विद्याभूषण सन्मति सागर अवार्ड समारोह 23 जून को दिल्ली में आयोजित होने जा रहा है ।
स्यादवाद इम्पैक्स प्रा. लि. दिल्ली के डायरेक्टर एवम सन्मति फाउंडेशन के संस्थापक महेंद्र जैन मधुवन दिल्ली द्वारा प्रदत्त जानकारी के अनुसार प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी दिगंबर जैसवाल जैन उपरोचियां समाज के प्रतिभावान एवम होनहार बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु सन्मति फाउंडेशन का AWARD OF EXCELLENCE कार्यक्रम रविवार 23 जून को आर्चिड ग्रैंड कड़कड़डूमा मेट्रो स्टेशन दिल्ली में समारोह पूर्वक आयोजित होने जा रहा है । उक्त आयोजन में अखिल भारतवर्षीय जैसवाल जैन उपरोचियां समाज के कक्षा 10 एवम कक्षा 12 के टॉपर 3 – 3 छात्र -छात्राओं को आचार्य श्री विद्याभूषण सन्मति सागर अवार्ड से सम्मानित किया जाता है । इस वर्ष आयोजित अवार्ड समारोह में 6 टॉपर बच्चों को नगद धनराशि के साथ साथ प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह आदि प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा । इसके साथ ही दिल्ली एनसीआर के कुछ बच्चों को भी उत्कृष्टता के आधार पर अवार्ड प्रदान किए जायेगें ।
सन्मति फाउंडेसन के अध्यक्ष अनिलकुमार जैन एवम महामंत्री नबीनकुमार जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि आचार्य श्री विद्याभूषण सन्मतिसागर अवार्ड समारोह में संरक्षक ट्रस्टी महेंद्र जैन मधुवन एवम अशोककुमार जैन वर्धमान जनरेटर दिल्ली को विशेष बहुमान दिया जाएगा । समारोह के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद माननीय नवीन जैन (पीएनसी) आगरा एवम श्री पवन जैन पीएस होटल शिवपुरी होगें । छात्र छात्राओं को अवार्ड की राशि राजेंद्र कुमार जैन नोएडा एवम अनिलकुमार जैन नोएडा द्वारा प्रदान की जाएगी । समारोह में दीप प्रज्वलन इंजीनियर भूपेंद्र जैन ग्रीनपार्क, अजीत जैन सफदरजंग, सीए विमल जैन मयूर विहार, सुनील जैन मोना जनरेटर, जिनेंद्र प्रभु के चित्र का अनावरण अजय जैन साउथ एक्सटेंशन, सुदीप जैन गुरुग्राम, सुरेश जैन साउथ एक्सटेंशन, आचार्य श्री के चित्र का अनावरण सुरेश जैन द्वारिका, राजीव जैन जनकपुरी, दिवस जैन अलंकार प्रकाशन, मनोज जैन करोलबाग, जिनवाणी स्थापना मुन्नी जैन मधुवन, शशी कमलेश जैन नायक गुरुग्राम, जहान्वी जैन खेलगांव करेंगी । समारोह में मंच संचालन की जिम्मेदारी श्रीमती नीरू जैन गणेशनगर को दी गई है । समारोह के मध्य संस्था के परम संरक्षक सीए अजय जैन कोटा अपने सुमधुर गीतों से सभी को मंत्रमुग्ध करेंगे ।
रविवार 23 जून को प्रातः 09.30 बजे सन्मति फाउंडेशन की आम बैठक होगी । मंगलगान, चित्र अनावरण, दीप प्रज्वलन, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के पश्चात 10.30 बजे प्रतिभाओं को अवार्ड वितरित किए जायेगें । कार्यक्रम पश्चात सभी के वात्सल्य भोज की व्यवस्था की गई है ।