पुष्पगिरी प्रेणता आचार्य श्री 108 पुष्पदंत सागर जी मुनिराज के परम शिष्य आचार्य श्री 108 प्रमुख सागर जी मुनिराज संसंघ का मंगल पद विहार आज दिन मंगलवार को श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर जी काक़ुड़गाछी कोलकाता से श्री मुनिसुब्रतनाथ दिगंबर जैन मंदिर जी कोलकाता की ओर हुआ
सुबह करीब 5 :15 बजे आचार्य श्री संघ का मंगल विहार गाजे बाजे एवं भक्तों की भारी भीड़ के साथ श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर काकूडगाछी कोलकाता से शुरू हुआ एवं विभिन्न मार्ग से होते हुए श्री मुनिसुब्रतनाथ दिगंबर जैन मंदिर जी पहुंचा
श्री मुनिसुब्रतनाथ दिगंबर जैन मंदिर जी में आचार्य श्री के सानिध्य में श्री जी का अभिषेक-शांतिधारा एवं आचार्य श्री का मंगल प्रवचन हुआ