1008 नेमिनाथ भगवान की शांति धारा पंचामृत अभिषेक में उमडे अनेको को जैन बंधु

0
219

नैनवा नेमिनाथ तीर्थ क्षेत्र मनभावक जयपुर रोड नैनवा पर* अति सुंदर अपनी छवि से मोहित करने वाला पहला तीर्थ क्षेत्र जिनालय
नैनवा 25 सितंबर सोमवार उत्तम तप धर्म नृत्य के साथ मनाया

नैनवा शहर के बाहर जयपुर रोड पर बना हुआ नेमिनाथ तीर्थ क्षेत्र जो अपनी सुंदरता के लिए भक्तों का मन होने वाला एक तीर्थ क्षेत्र है

जहां पर अनेकों युवाओं द्वारा प्रतिदिन प्राप्त 7:30 पर नित्य नियम पूजन शांति धारा पंचामृत अभिषेक अपार धर्म प्रभावों के साथ किया जाता है
समिति के अध्यक्ष कमल कुमार जैन मारवाड़ा ने जानकारी देते हुए बताया इस तीर्थ क्षेत्र का निर्माण कराकर ऐतिहासिक पंच कल्याण महोत्सव प्रवचन केसरी विश्रांत सागर महाराज के पवन सानिध्य में 24 मई 2014 को में नैनवा की धारा पर कराया गया था

जहां पर एक दर्जन से अधिक गजरथ हाथी हेलीकॉप्टर से शोभा यात्रा में पुष्य वर्ष की गई थी तीन रोज तक संपूर्ण बाजार बंद रहे थे

महावीर कुमार जैन सरावगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here