गुवाहाटी : स्थानीय मालिगांव स्थित शांतिनाथ दिगंबर जैन चैत्यालय के प्रथम वार्षिक महोत्सव के उपलक्ष में सोमवार को प्रातः 6:15 बजे श्रीजी का कलशाभिषेक, शांतिधारा आदि के पश्चात प्रातः 7:30 बजे स्थानीय पंडित संतोष कुमार शास्त्री के सानिध्य में संगीतमय लहरियो के संग शांतिनाथ महामंडल विधान का आयोजन किया गया। तत्पक्षात प्रातः 10:30 बजे पद्मावती माता की गोद भराई का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में भक्तजन उपस्थित थे।
इससे पूर्व कार्यक्रम के प्रथम दिन रविवार को शाम ६:१५ बजे भक्तामर स्तोत्र महादीप अर्चना 48 भाग्यशाली परिवारो द्वारा आदिनाथ भगवान की नाचते-गाते व दीप जला कर भक्ति कि गई। इस अवसर पर मंदिर के प्रमुख जैनरूप- शारदा देवी बगडा़ ने बताया कि एक साल पहले इस चैंत्यालय का तीन दिवसीय भव्य वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव एवं विश्व शांति महायज्ञ का आयोजन डॉ. देवेंद्र कृति भट्ठारक स्वामी (हुम्मचा) के मंगल सानिध्य में तथा प्रतिष्ठाचार्य ब्र. जिनेश जैन के कुशल निर्देशन में हषोल्लास संपन्न हुआ था। जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों के अलावा काफी संख्या में भक्त उपस्थित थे।इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजन कराने में आकाश- सोनाक्षी बगडा़, मनोज कु- रिंकू देवी पहाड़िया, आंचल जैन, सरिता देवी बाकलीवाल आदि लोगों का सराहनीय सहयोग रहा। यह जानकारी मंदिर के प्रमुख आकाश कु.बगडा़ एवं सुनील कु.सेठी द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति मे दी गई है।।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha