नैनागिरि जैन तीर्थ पर फिर बड़ी चोरी: चौबीसी जिनालय के ताले काटकर दानपात्र से 2-3 लाख की नगदी ले गए चोर

0
6

नैनागिरि जैन तीर्थ पर फिर बड़ी चोरी: चौबीसी जिनालय के ताले काटकर दानपात्र से 2-3 लाख की नगदी ले गए चोर

(रत्नेश जैन रागी बकस्वाहा)

बक्सवाहा। बुंदेलखंड का प्रसिद्ध जैन तीर्थ क्षेत्र नैनागिरि एक बार फिर चोरी की बड़ी वारदात का शिकार हुआ है। बीते शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात करीब 2-3 बजे अज्ञात बदमाशों ने चौबीसी जिनालय में ग्रांडर मशीन से दरवाजे के ताले काटकर प्रवेश किया। इस दौरान गुप्त भंडार सहित कई अन्य ताले काटे गए और दानपात्रों को भी निशाना बनाया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार चौबीसी जिनालय क्रमांक 40 के दानपात्र से लगभग 2 से 3 लाख रुपये की नगदी चोरी कर ली गई, जबकि जिनालय क्रमांक 37 का ताला तोड़ने का असफल प्रयास किया गया। घटना को अंजाम देने के लिए चोरों ने लंबे समय तक ग्रांडर जैसे धारदार औजारों का उपयोग किया है।

ग्रांडर की आवाज सुनकर तीर्थ के कर्मचारियों को संदेह हुआ और उन्होंने त्वरित सक्रियता दिखाते हुए हूटर बजाया तथा पहाड़ की ओर जाकर शोर मचाया, जिससे घबराकर चोर भाग खड़े हुए। तीर्थ क्षेत्र के मैनेजर, सहायक मैनेजर, चौकीदार एवं अन्य कर्मचारी तुरंत सक्रिय हो गए। इस गम्भीर बारदात को लेकर सम्पूर्ण जैन समाज के साथ ही बुन्देलखण्ड मप्र में आक्रोश बढ़ता जा रहा है, समय रहते अपराधियों का खुलासा नहीं किया गया तो किसी भी तरह के उग्र आन्दोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।

इधर चोरों की गतिविधियाँ सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी हैं। सूचना मिलने पर बक्सवाहा थाना प्रभारी सुनीता बिंदुआ मौके पर पहुँचीं। डॉग स्क्वायड की मदद से जांच की गई। इसके बाद जिला पुलिस अधीक्षक अगम जैन, बड़ामलहरा एसडीओपी रोहित अलावा सहित अन्य अधिकारी भी वारदात स्थल पर पहुँचे।

वहीं पूरे मामले को लेकर ट्रस्ट कमेटी के अध्यक्ष व रिटायर्ड आईएएस सुरेश जैन ने भी राजधानी भोपाल में डीजीपी से मुलाक़ात की तथा मुख्य सचिव अनुराग जैन को मामले से अवगत कराया, तो सागर में भारतवर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी मध्यांचल के कार्याध्यक्ष व बुन्देलखण्ड प्रभारी तथा नैनागिरि ट्रस्ट कमेटी के संतोष कुमार जैन घड़ी ने भी शीर्षस्थ अधिकारियों से मुलाक़ात कर मामले की सघन जांच करवाने की मांग की।

पूर्व में भी हुई चोरी
उल्लेखनीय है कि पिछले वर्षों—2012, 2016, 2021, 2022 और 2023 के अलावा अन्य वर्षों में भी इस तीर्थ क्षेत्र में इसी तरह की घटनाएँ हो चुकी हैं। बार-बार हो रही इन वारदातों से यह प्रतीत होता है कि नैनागिरि जैन तीर्थ की धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत को योजनाबद्ध तरीके से क्षति पहुँचाने का प्रयास किया जा रहा है।

ट्रस्ट कमेटी का बयान
ट्रस्ट कमेटी के मंत्री राजेश जैन रागी (बक्सवाहा) ने तीर्थ क्षेत्र के सभी श्रद्धालुओं और सामाजिक संगठनों से आग्रह किया है कि वे सक्रिय सहयोग करें एवं आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराकर प्रशासन तक पहुँचाएं, जिससे अपराधियों को शीघ्र पकड़ा जा सके एवं श्री रागी ने बताया कि इस वारदात के अपराधियों की पुख्ता सूचना देने वाले व्यक्ति को ट्रस्ट कमेटी की ओर से 21 हजार रुपए प्रदान किए जाएंगे तथा उसका नाम भी गोपनीय रखा जाएगा।

इनका कहना है कि…
जैन तीर्थ नैनागिरि में चोरी का मामला सामने आया है जिसकी जांच की जा रही है। हमारे द्वारा अलग – अलग टीमें गठित करके जांच के निर्देश दिए गए है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

अगम जैन, पुलिस अधीक्षक जिला छतरपुर

🙏 वरिष्ठ पत्रकार राजेश जैन रागी रत्नेश जैन बकस्वाहा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here