झुमरीतिलैया पार्षद पिंकी जैन एवं जैन समाज के पदाधिकारी ने चार्टर्ड अकाउंटेंट की डिग्री मिलने पर विधि जैन को बधाई दी भविष्य में और अधिक सफलता प्राप्त हो इसके लिए शुभकामना दी पिंकी जैन ने कहा कि जिले के लिए गौरव की बात है समाज की बेटियां शिक्षा के क्षेत्र में झुमरी तिलैया शहर का गौरव बढ़ा रही है शिक्षा का अलख जब जलता है तो पूरे परिवार और समाज में रोशनी फैलती है माता-पिता की प्रेरणा और अच्छे संस्कार से ही बच्चे अपने भविष्य का निर्माण कर सकते हैं समाज के मंत्री नरेन्द्र जैन झांझरी ने विधि जैन को बधाई देते हुए कहा कि कहा कि समाज में उच्च शिक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा विधि जैन ने चार्टर्ड अकाउंटेंट की सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों एवं माता-पिता को दिया बेटी की उपलब्धि पर माता-पिता सिमा मनीष जैन बहुत खुश है उन्होंने कहा कि बचपन से ही मेघावी उनकी पुत्री विधि जैन ने सिंधिया स्कूल ग्वालियर में 12वीं क्लास में भी अव्वल स्थान प्राप्त किया था पानी टंकी रोड निवासी जैन समाज के पूर्व अध्यक्ष माणिक चंद -तारामणि जैन सेठी की पोत्री है ।उनको बधाई देने वालों में जैन समाज के सह मंत्री राज जैन छाबड़ा,कोषाध्यक्ष सुरेंद्र जैन काला, कमल जैन सेठी, प्रदीप जैन पांड्या, सुरेश जैन झाझंरी ,सुशील जैन छाबड़ा, जैन स्कूल के डायरेक्टर किशोर जैन पांड्या, सुनील जैन छाबड़ा, जयकुमार जैन गंगवाल, नीलम जैन सेठी, आशा जैन गंगवाल , कोलकाता जीतों के चैयरमेन धर्मेन्द्र जैन,विनोद जैन अजमेरा सुरेश जैन सेठी, संदीप-अंजना जैन सेठी,अनूप-पिंकी जैन सेठी बड़े पापा मनोज-उषा जैन सेठी,रांची से अशोक ममता जैन,कानपुर से भूपेंद्र-मोनिका जैन , जयपुर से संजय रश्मि जैन,भिलाई से फुहार,रिद्धि,पुणे से भाई शास्वत जैन,,दिल्ली से महेश-शशि जैन, कोडरमा समाज के मीडिया प्रभारी नवीन जैन, राजकुमार जैन अजमेरा शामिल थे,
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha