काठमांडू दिगम्बर जैन मंदिर में जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर महावीर स्वामी का 2551 वां निर्वाणोत्सव निर्वाण दिवस महोत्सव मनाया हर्षोल्लास पूर्वक

0
18

नेपाल में काठमांडू दिगम्बर जैन मंदिर में जैन धर्म के 24 वे तीर्थंकर वर्तमान शासन नायक जैन धर्म के प्रणेता विश्व वंदनीय भगवान महावीर स्वामी के 2551 वे निर्वाण दिवस पर श्री 1008 आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर कमेटी के तत्वाधान में 1 नवंबर 2024 को प्रातः 9:15 पर बड़े ही उमंग व उत्साह के साथ बड़े ही भक्ति भाव से निर्वाण लाडू चढ़ाया गया। इस अनुपम निर्वाण महोत्सव के बारे में श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर कमेटी व सामूहिक जिनेन्द्र आराधना संस्था नेपाल शाखा के अध्यक्ष सुभाष जैन सेठी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सर्वप्रथम प्रातः काल में 7:30 बजे श्रीजी के कलशाभिषेक, शांति धारा, सामूहिक भक्तिमय पूजन तत्पश्चात सामूहिक रूप से निर्वाण कांड भाषा का उच्चारण करते हुए सामूहिक रूप से जयकारों के साथ निर्वाण लड्डू चढ़ाकर सुख समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की गई कार्यक्रम में नेपाल शाखा के अध्यक्ष सुभाष जैन ने बताया कि प्रथम अभिषेक, शांतिधारा, निर्वाण लाडू एवं शाम को महाआरती करने का सौभाग्य श्री महावीर प्रसाद जी -शांति देवी काला परिवार रांची वाले को प्राप्त हुआ। साय:काल में 108 दीपकों से सामूहिक महाआरती करके दीप चढ़ाकर दीपोत्सव मनाया गया। पूरे मन्दिर प्रांगण को विशेष रोशनी से प्रकाशमय किया गया। अध्यक्ष सेठी के अनुसार इस विशेष दिन पर भगवान महावीर स्वामी के जयकारों से पूरा मंदिर प्रांगण गुंजायमान रहा। सामूहिक पूजन में महावीर प्रसाद जी काला रांची द्वारा दोहों के साथ भजनों की शानदार प्रस्तुति दी गई। कमेटी के कोषाध्यक्ष राजेश काला ने बताया कि इस महा महोत्सव के अवसर पर संपूर्ण जैन समाज के साथ में मंदिर कमेटी के पदाधिकारी, सदस्य गण आदि सभी उपस्थित रहे। सभी कार्यक्रम पूरे भक्ति भाव से उमंग व उत्साह के साथ संपन्न किए गए।

राजाबाबू गोधा जैन महासभा मीडिया प्रवक्ता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here