आर्यिका सत्यमति माताजी का ससंघ चातुर्मास हेतु हुआ भव्य मंगल प्रवेश
बूंदी, 7 जुलाई। तपोभूमि प्रणेता आचार्य प्रज्ञासागर महाराज की सुशिष्या आर्यिका सत्यमति माताजी व हेमश्री माताजी का हाड़ी रानी व वीर कुंभा की भूमि बून्दी में आगामी चातुर्मास के लिए रविवार को भव्य मंगल प्रवेश हुआ। माताजी प्रातः रामगंजबालाजी से विहार करते हुए देवपुरा संभवनाथ दिगम्बर जैन मंदिर पर पहुंची। यहां से बैण्डबाजों के साथ भव्य जुलूस के रूप में काॅलेज रोड़, कलेक्ट्री रोड़, इंद्रा मार्केट होते हुए चैगान बाजार में स्थित खण्डेलवाल आश्रम के आदिनाथ भवन में मंगल प्रवेश कराया। मंगल प्रवेश के दौरान जगह-जगह पाद प्रक्षालन व आरती की गई।
मंगल प्रवेश के बाद धर्मसभा आयोजित की गई। जिसमें माताजी ने अपने उद्बोधन में कहा कि त्यागीवृति अपने आत्म कल्याण के साथ साथ श्रावकों का भी चातुर्मास में धर्म के प्रति रुझान बढ़ता है। इस कारण से पुण्य की प्राप्ति से मोक्ष मार्ग के रास्ते पर प्रशस्त होते हैं।
धर्मसभा के पूर्व में भगवान महावीर स्वामी व आचार्य प्रज्ञासागर महाराज के चित्र पर दीप प्रज्वलन समाजसेवी नरेश गंगवाल, जिलाध्यक्ष राजेन्द्र पाटनी, सकल जैन समाज के संरक्षक ओमप्रकाश बड़जात्या ने किया। मंगलाचरण बीना नौसंदा, कनक पाटनी, शकुंतला बड़जात्या, अंजना नौसंदा ने किया। माताजी का पाद प्रक्षालन नरेश कुमार गंगवाल ने किया। शास्त्र भंेट संतोष पाटनी के परिवार ने किया। धर्म सभा का संचालन खंडेलवाल सरावगी समाज के अध्यक्ष संतोष पाटनी ने किया।मंगल प्रवेश के समय खण्डेलवाल सरावगी समाज के मंत्री योगेन्द्र जैन, जिला महामंत्री राजेन्द्र छाबड़ा, नरेश बाकलीवाल, खण्डेलवाल सरावगी समाज के पूर्व अध्यक्ष रविन्द्र काला, चातुर्मास समिति के संयोजक दीपक गंगवाल, उप संयोजक छुट्टन बाकलीवाल, रमेश पटौदी, सुरेन्द्र छाबड़ा, अरुण नौसंदा, पदम कासलीवाल, सुमन कासलीवाल कई श्रद्धालु उपस्थित थे।
रविन्द्र काला
जैन गजट संवाददाता बूंदी
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha