कोलकाता 7 जुलाई शुभ दिन सोमवार चौरंगी स्थित श्री महावीर दिगम्बर जैन मंदिर में प्रातःकाल की मंगल बेला में श्री जिनेन्द्र प्रभु के अतिशयपूर्ण जिनबिम्ब पर प्राणीमात्र के कल्याण के लिए मंगलाभीषेक एवं शान्तिधारा के उपरान्त परम पूज्य पुष्पगिरी प्रेणता आचार्य श्री 108 पुष्पदंत सागर जी मुनिराज के परम शिष्य आचार्य श्री108 प्रमुख सागर जी मुनिराज संसंघ का मंगल पद विहार अलीपुर जैन मंदिर जी के लिए गाजे बाजे एवं धूम धाम के साथ हुआ
कोलकाता के विभिन्न मार्गों से होते हुए आचार्य श्री संघ का मंगल पद विहार हुआ विहार में कोलकाता के सभी क्षेत्रों के भक्तजन शामिल हुए मोहित जैन, अचल जैन, युवराज जैन, संजय काला,सनत जैन, सुरेश कानकी,निर्मल बिंदयका, संजय काला इस्पात, विकास छाबड़ा, संतोष सेठी, भागचंद काशलीवाल, विशाल चंद्र जैन आदि बहुत से जिनेन्द्र भक्त शामिल हुए
पद विहार मार्ग पर जगह जगह जिनभक्त परिवारों के द्वारा आचार्य श्री का पाद प्रक्षालन एवं आरती कर सभी जिनभक्त परिवार अपार आनंद की अनुभूति कर रहे थे
कोलकाता से यह समाचार पत्रकार विशाल चंद्र जैन ने दिया