भगवान महावीर धर्म स्थल में छोल‌ भराई रश्म का आयोजन

0
359

गुवाहाटी निवासी श्रीमती सुनीता देवी छाबड़ा आगामी 02 जुलाई (रविवार )को *शाश्वत सिद्ध क्षेत्र सोनागिर जी (म.प्र.) में विराजित मुनि श्री पुण्य सागर महाराज ससंघ के कर कमलों से‌ जैनेश्वरी दीक्षा ग्रहण करने जा रही है। नव दीक्षार्थी की अनुमोदना हेतु रविवार को एम.एस.रोड स्थित भगवान महावीर धर्मस्थल में आचार्य 108 श्री प्रमुख सागर महाराज ससंघ के सान्निध्य में‌ छोल भराई रश्म का सामूहिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर *श्री दिगंबर जैन पंचायत गुवाहाटी , श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन चैत्यालय आठगाँव,श्री दिगंबर जैन चैत्यालय केदार रोड, श्री चंद्रप्रभू दिगंबर जैन मंदिर रैहाबाडी़, श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर पांडु, श्री दिगंबर जैन महिला समिति गुवाहाटी, श्री पुवोंत्तर प्रदेशीय दिगंबर जैन महिला संगठन गुवाहाटी, उपकर कलासेस गुवाहाटी,आदि संस्थाओं द्वारा छोल‌ भराई कार्यक्रम का आयोंजन किया गया। इस वैराग्यमयी पुण्यवर्द्धन कार्यक्रम में जैन समाज (गुवाहाटी) के चेयरमैन महावीर प्रसाद छाबरा ,अध्यक्ष महावीर जैन (गंगवाल ), उपाध्यक्ष ओम प्रकाश सेठी, उदय चंद पाटनी , संयुक्त मंत्री जय कुमार छाबड़ा, महावीर भवन के महामंत्री विजय कुमार गंगवाल, अशोक कुमार छाबड़ा, यूथ फेडरेशन के कार्याध्यक्ष विकास विनायका आदि गणमान्य लोगों के अलावा काफि संख्या में सकल दिगंबर जैन समाज के सदस्यों ने शामिल होकर अनुमोदना के साथ अपने पुण्य का अर्जन किया। यह जानकारी समाज के *प्रचार प्रसार विभाग के मुख्य संयोजक ओमप्रकास सेठी व सह संयोजक सुनील कुमार सेठी द्वारा दी गई है।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here