ग्वालियर (मनोज जैन नायक) ज्योतिषाचार्य डॉ हुकुमचंद जैन के अनुसार 08 अप्रैल 2024 को मीन राशि में खग्रास सूर्यग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा जावकी दूसरे देशों में रात्रि जैसा नजारा देखने मिलेगा कुछ वैज्ञानिक इस ग्रहण के परिणामों का असर जानने की जिज्ञासा में है।
भारत में ग्रहण वे असर रहेगा इसलिए भारत में ग्रहण से संबंधित धार्मिक दृष्टि से सूतक, वेध, स्नान,दान पुण्य,कर्म,यम,नियम आदि दोष मान्य नहीं है पालनीय नहीं है।
भूमंडल पर यह ग्रहण उत्तरी अमेरिका,मध्य अमेरिका,नॉर्थ साउथ पेसिफिक,ग्रिनलेंड, आर्कटिक समुंद्र,आइसलैंड,उत्तर अटलांटिक समुद्री क्षेत्र में दिखाई देगा जहा दिन में यह ग्रहण पड़ेगा तो रात्रि जैसा नजारा दिखेगा।
ग्रहण की खग्रास आकृति मेकिस्को,पूर्वी अमेरिका,कनाडा में दिखाई देगी।
वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य ने कहा भारतीय समय अनुसार ग्रहण का स्पर्श रात्रि 09:13 बजे से, मध्य 11:47 बजे , मोक्ष रात्रि 02:22 बजे पर होगा।
व्यापारिक वस्तुओ की तेजी मंदी प्रभावित होगी – क्योंकि इंटरनेशनल व्यापार जुड़ने से सोना,चांदी,तांबा आदि धातुओं में खासी तेजी बन सकती हैं।
सोमवार को ग्रहण होने से दूध,घी,तेल,काले उड़द भी तेजी की रफ्तार लेंगे।
राजनैतिक लोगो का भविष्य भी प्रभावित होगा क्योंकि सूर्य को ग्रहण लगना राजनैतिक असर होना ।
किन राशियों पर क्या प्रभाव- मेष राशि हानि,वृष राशि लाभ,शुभ,मिथुन राशि कार्य बाधा परिवर्तन, कर्क राशि धार्मिक उन्नति, सिंह राशि कष्ट,कन्या शनि रोग,तुला राशि अशांति, ब्रश्चिक राशि संतान कष्ट,धनु राशि स्थान परिवर्तन,क्लेश,मकर राशि उत्साह,वृद्धि,कुंभ राशि परिवार में पीड़ा, मीन राशि स्वयं को कष्ट ,हानि