सकल जैन समाज द्वारा जैन धर्म के 24 वे एवं अंतिम तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याण से पूर्व 9 अप्रैल को प्रातः संपूर्ण विश्व में विश्व णमोकार दिवस का आयोजन कर घर-घर णमोकार महामंत्र का जाप किया जा रहा है इसी श्रृंखला में कामां के एमसीएल विद्यालय में भी णमोकार महामंत्र का जाप कर विश्व शांति की कामना की गई।
विद्यालय के सञ्चालक श्याम शर्मा के अनुसार नीरज जैन बड़जात्या व धर्मपत्नी सीमा जैन बड़जात्या, विद्यालय के छात्र अतिशय सुपुत्र कवि डी के जैन मित्तल की अगुवाई में विद्यालय के छात्र छात्राओं ने चौरासी लाख मंत्रो के राजा णमोकार महामंत्र का जाप किया गया तो विद्यालय परिसर णमोकार महामंत्र की ध्वनि से गुंजायमान हो उठा। विद्यालय के अध्यापकों ने बताया कि णमोकार महामंत्र में पंच परमेष्ठी को नमस्कार किया गया है इस मंत्र के जाप करने से मानसिक व शारीरिक शांति की प्राप्ति होती है। णमोकार महामंत्र में पांच पद,पैतीस अक्षर,अट्ठावन मात्राएं होती हैं जिसका कहि भी उच्चारण किया जा सकता है। ज्ञात रहे कि 9 अप्रैल को जीतो संस्था के आह्वान पर समस्त आचार्यो व आर्यिका माताजीओ के आशिर्वाद से जैन समाज द्वारा विश्व णमोकार दिवस का आयोजन किया गया है। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी वक्तव्य जारी कर सभी को विश्व णमोकार दिवस मनाने का आह्वान किया गया।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha