ग्राम कुंवरपुर जिला पन्ना 3 जुलाई 2024
महावीर कुमार जैन सरावगी नैनवा संवाददाता
46 वर्षों के बाद प्रथम बार परम पूज्य ,प्रवचन केसरी, मुनि श्री 108 विश्रांत सागर महाराज जी की जन्मस्थली में जन्म दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया , सर्वप्रथम प्रातः काल अभिषेक शांति धारा संपन्न की गई ,दोपहर में लगभग 1:00 बजे से भक्तामर महामंडल विधान का आयोजन किया गया,
जिला बूंदी की मुनि भक्त प्रियंका जैन ने जैन गजट को जानकारी देते हुए बताया
नगर नगर से आए हुए लोगों के द्वारा मुनि श्री की संगीत के साथ भक्ति करते हुए पूजन की गई, परम पूज्य गणाचार्य 108 श्री विराग सागर महाराज जी के चित्र का अनावरण एवं दीप प्रज्वलन का सौभाग्य बाहर से आए हुए सभी भक्तों को प्राप्त हुआ, मुनि श्री के पाद प्रक्षालन करने का सौभाग्य संतोष कुमार जैन पत्रकार श्रीमती शोभा जैन पवई वालों को प्राप्त हुआ, मुनि श्री के कर कमलों में शास्त्र भेंट करने का सौभाग्य चुन्नीलाल जैन गुड्डा जैन मोहन्द्रा वालों को प्राप्त हुआ,छोटी-छोटी बच्चियों के द्वारा भक्ति मय नृत्य किया गया , मंगलाचरण विनोद कुमार जैन कटनी वालों ने किया, बाहर से पधारे अतिथियों का सम्मान किया गया, सुमित्र सागर महाराज जी ने अपने गुरु के प्रति विन्यांजलि समर्पित की, तत् पश्चात् मुनि श्री 108 विश्रांत सागर जी महाराज का प्रवचन हुआ मुनि श्री जी ने अपने प्रवचन में कहा है कि व्यक्ति जन्म से नहीं बल्कि मृत्यु से महान होता है, इसलिए जन्म महोत्सव नहीं बल्कि मृत्यु महोत्सव मनाने की तैयारी करना चाहिए , संयम दिवस विशेष रूप से मनाना चाहिए जिससे मृत्यु महोत्सव मनाया जाए मुनिराज ने यह भी बताया कि जहां पर धर्म होता है वहां पर धन अपने आप ही चलता है मुनि जी को आहार देने का सौभाग्य ज्ञानचंद जैन बालों को प्राप्त हुआ अजीत कुमार जैन कुंवरपुर जिला पन्ना को प्राप्त हुआ,
महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान