प्राशन ड्राप्स की खुराक से बढ़ती है बच्चों की इम्यूनिटी- डा. सचिन
यमुनानगर, 10 मार्च (डा. आर. के. जैन):
अमृताश आयुर्वेद द्वारा मॉडल कालोनी में डा. ओम प्रकाश दुआ की अध्यक्षता बच्चों के लिये एक विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 1 से 16 वर्ष तक के बच्चों को स्वर्ण प्राशन ड्राप्स की खुराक पिलाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता आयुर्देवाचार्य डा. सचिन दुआ ने बताया कि आज के प्रदूषित वातावरण व केमिकल युक्त भोजन के कारण बच्चों की इम्यूनिटी (रोग प्रतिरोधक क्षमता) कम होती जा रही है, जिसके कारण बच्चे बार-बार व जल्दी-जल्दी बीमार पड़ते रहते है। उन्होंने बताया कि स्वर्ण भस्म को देसी घी, शहद व कुछ विशेष जड़ी बुटीओं को साथ मिला कर हर महीने में एक बार पुण्य नक्षत्र तिथि को एक साल से सोलह साल तक के बच्चों को उन की इम्यूनिटी बढ़ती है और बच्चे बार-बार बीमार नहीं पड़ते है और बदलते मौसम का उनके स्वास्थ्य पर कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़ता है। स्वर्ण प्राशन ड्राप्स की एक खुराक की कीमत 100 रुपये पड़ती है, किन्तु शिविर में आने वाले बच्चों को यह खुराक निशुल्क दी जाती है। उन्होंने बताया कि अमृताश आयुर्वेद द्वारा मॉडल कॉलोनी द्वारा यह शिविर हर महीने पुण्य नक्षत्र पर लगाया जाएगा और इस शिविर में 1 वर्ष से 16 वर्ष की आयु के बच्चों की इम्युनिटी बढ़ाने के लिए स्वर्ण प्राशन ड्राप्स की खुराक पिलाई जायेगी।
फोटो नं. 1 एच.
बच्चों की स्वर्ण प्राशन ड्राप्स की खुराक पिलाते डा. सचिन दुआ……………..(डा. आर. के. जैन)
महिला दिवस के अवसर पर हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन
यमुनानगर, 10 मार्च (डा. आर. के. जैन):
राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में चैलेंज यूथ क्लब ट्रस्ट द्वारा मरीजों के लिये रक्तदान शिविर का आयोजन वृद्धाश्रम, गांव साबापुर में किया गया। इस रक्त-दान शिविर के दौरान उप-सिविल सर्जन डा. दिव्या मंगला मुख्य अतिथि के रूप में तथा सिविल अस्पताल यमुनानगर के रक्तकोष की नोडल अधिकारी डा. निशा गुरावा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रही। कार्यक्रम के दौरान चैलेंज यूथ क्लब ट्रस्ट के संस्थापक सुधीर कुमार पांडेय व कोषाध्यक्ष आर. सी. गुप्ता, सचिव परविन्दर, रक्तवीर सचिव राम लखन उपस्थित रहे। इस अवसर पर डा. दिव्या मंगला ने पहले तो चैलेंज यूथ क्लब ट्रस्ट के सदस्यों को बधाई दी तथा कहा कि समाज में बहुत कम लोग हैं, जो समाज के प्रति जागरूक होकर अपनी जिम्मेदारी समझते हैं। रक्तदान शिविर का आयोजन करना एक पुण्य कार्य है और अन्य लोगों को भी इसका अनुसरण करना चाहिये। उन्होंने कहा कि महिला दिवस महिलाओं को सम्मान व सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से मनाया जाता है तथा ऐसे अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन करना संस्था द्वारा महिलाओं के प्रति सम्मान है। मरीजों के लिये रक्तदान ही जीवनदान है, क्योंकि समय-समय पर रक्त की आपूर्ति आवश्यक है तथा रक्त के अभाव में मरीज के जीवन को भी संकट हो सकता है। अत: समय-समय पर रक्तदान शिविरों का आयोजन रक्त की आपूर्ति करता है, जो विभिन्न मरीजों के उपचार में सहायक होता है। डा. दिव्या मंगला ने बताया कि रक्तदान शिविर के दौरान लगभग 45 युनिट रक्त एकत्र हुआ। इसके साथ ही उन्होने बताया कि सिविल अस्पताल यमुनानगर में रक्तकोष विभाग है जहां से मरीजों को रक्त प्रदान किया जाता है, जिसके कारण मरीजों को रक्त चढ़ाने में किसी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ता। अत: समय-समय पर रक्तदान शिविरों का आयोजन आवश्यक है तथा यदि कोई रक्त दाता सामान्यत: रक्तदान करना चाहता है तो सीधा सिविल अस्पताल यमुनानगर के रक्तकोष में जा कर रक्तदान कर सकता है। इस अवसर पर रक्तकोष की नोडल अधिकारी डा. निशा गुरावा ने बताया कि अन्य मरीजों के साथ-साथ एनीमिया अथवा थैलेसीमिया से ग्रस्त मरीजों को आवश्यकता अनुसार लगातार रक्त चढ़ाया जाता है। अत: रक्त की आपूर्ति के लिये रक्तदान शिविर का आयोजन आवश्यक है, उन्होंने बताया कि महिला प्रत्येक क्षेत्र में अपना योगदान प्रदान करती हैं तथा महिला दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर में रक्तदान द्वारा महिलाओं ने स्वयं व अन्य महिलाओं को भी सम्मान प्रदान किया गया है। इस अवसर पर चैलेंज यूथ क्लब ट्रस्ट की ओर से संस्थापक सुधीर कुमार पांडेय ने सभी का धन्यवाद किया तथा उपस्थित मरीजों को खाद्य सामग्री व अन्य सामान भेंट स्वरूप प्रदान किये।
फोटो नं. 2 व 3 एच.
मुख्य अतिथि को सम्मानित करते पदाधिकारी व रक्तदाताओं को बैज लगाते अतिथि……………(डा. आर. के. जैन)