आचार्य विशुद्ध कुल के गौरव,आध्यात्मिक श्रुत संवेगी श्रमण एवं प्रेरक प्रवचन कार मुनि श्री आदित्य सागर जी महाराज, इंदौर नगर गौरव मुनि श्री अप्रमित सागर जी महाराज, तपस्वी सम्राट आराध्य सागर जी महाराज, मुनि श्री सहज सागर जी महाराज एवं क्षुल्लक श्रेयस सागर जी को आज दिगंबर जैन आदिनाथ जिनालय ट्रस्ट के ट्रस्टी पदाधिकारियों एवं छत्रपतिनगर के लगभग 30 जैन समाज जनों ने एरोड्रम रोड थाने के पीछे बबाश्री गार्डन के पास स्थित सतगुरु पैराडाइज कॉलोनी में जाकर मुनि संघ को श्रीफल समर्पित कर छत्रपति नगर में पधारने हेतु निवेदन किया जिसे मुनि श्री ने स्वीकार कर 2 दिन के लिए स्वीकृति प्रदान की जिससे कॉलोनी के जैन धर्मावलंबियों मैं खुशी की लहर दौड़ गई।
इस अवसर पर छत्रपति नगर के ब्रह्मचारी उत्तमचंद जी जैन, पूर्व आरटीओ पीसी जैन, डॉक्टर जैनेंद्र जैन, अतिशय जैन, पवन जैन चैलेंजर, राजेश जैन दद्दू, आलोक जैन वीरेंद्र जैन जिनेश जैन, निलेश जैन, सुरेश पड़ोसी, विक्की जैन, सुनील जैन, रमेश चंद जैन एमपीईवी एवं
श्रीमती मुक्ता जैन, सुरेखा जैन, सोनाली बागड़िया, बलवंता बेन,और सुनीता जैन आदि ने मुनि संघ को श्रीफल समर्पित कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि मुनि श्री कल 17 मार्च सोमवार को शाम 4:30 बजे अंबिकापुरी जैन मंदिर से बिहार कर 5:15 पर आदिनाथ जिनालय छत्रपति नगर में प्रवेश करेंगे, वहां शाम 6:30 पर श्रुत समाधान कार्यक्रम के माध्यम से लोगों की जिज्ञासाओं का समाधान करेंगे, 7:30 पर गुरु भक्ति होगी एवं 18 व19 मार्च को प्रातः 7:00 बजे मुनि श्री के सानिध्य में अभिषेक शांति धारा, प्रवचन , आहार चर्या एवं संध्या श्रुत समाधान कार्यक्रम होगा। 20 तारीख को प्रातः मुनि श्री समोसरण मंदिर कंचनबाग केलिए बिहार करेंगे।
धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha