अजमेर 8 अप्रेल, प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री 1008 भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक महोत्सव पूरे भारतवर्ष में गुरूवार दिनांक 10 अप्रेल, 2025 को मनाया जायेगा इसके अन्तर्गत सकल जैन समाज, अजमेर द्वारा आज विषाल धर्मप्रभावना वाहन रैली श्री जिनषासन तीर्थक्षेत्र नाका मदार से प्रातः 8.00 बजे प्रस्थान हुई ।
प्रवक्ता कमल गंगवाल व संजय कुमार जैन ने बताया कि रैली का सवेरे 8 बजे प्रस्थान हुई जिसे संजय अनुभा अर्पित अनामिका अमन बाकलीवाल परिवार डायरेक्टर रोषियम ग्रुप द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया । जो मृदंग सिनेमा, पाल बीचला, अजंता पुलिया, गोर्वनमेन्ट कालेज, केसरगंज गोल चक्कर, पडाव, मदार गेट, जाटियावास, नला बाजार, दरगाह बाजार, कडक्का चौक, नया बाजार चौपड, आगरा गेट सब्जी मंडी से महावीर सर्किल, कोठी के नीचे से आनासागर पुलिस चौकी, भागचंद सोनी नगर, बी.के.कोल नगर चौराहा से मणिपुंज, रामनगर स्कूल, पंचोली चौराहा, अद्वेत आश्रम, महावीर कालोनी, पुष्कर रोड से मित्तल अस्पताल, रीजनल चौपाटी, वैषाली नगर, पार्ष्वनाथ जैन मन्दिर से छतरी योजना स्थित आचार्य विद्यासागर तपोवन पर समापन हुई । जिसमें पुरूष वर्ग सफेद परिधान, महिलायें केसरियां परिधान से सुषोभित थे तथा वाहनो पर पंचरंगा झंडा लिये चल रहे थे और भगवान महावीर का क्या सन्देष जीओ और जीने दो, जैन धर्म की जय जयकार आदि नारो से गूंजायमान करते चले रहे थे । रैली दरगाह के बाहर पहंुचने पर दरगाह कमेटी द्वारा पुष्प वर्षा कर दस्तारबंदी की गई । धर्मप्रभावना वाहन रैली शहर के विभिन्न क्षेत्रों से निकली जो कि 18 किमी का भ्रमण किया गया तथा जगह जगह विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा रैली का पुष्प वर्षा, जलपान आदि से स्वागत व अभिनंदन किया गया तथा जैन मित्र मंडल द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया । सकल जैन समाज ने जिला प्रषासन, पुलिस प्रषासन द्वारा दी गई अच्छी व्यवस्थाओं के लिये आभार जताया । रवि गदिया ने आये हुये सभी साधर्मी बन्धुओं के तिलक लगाकर अभिनंदन किया गया
मनीष जैन व दीपक पटवा ने बताया कि वाहन रैली में उपमहापौर नीरज जैन, प्रवीण जैन, कमल गंगवाल, अनुराग लुहाडिया, राजेष गदिया, मनीष जैन, विजय पांडया, संजय कुमार जैन, विनीत उनेरिया, नितिन जैन, सुनील सेठी, मुकेष करनावट, विपुल कटारिया, निर्मल पहाडिया, गौतम कटारिया, अंकुष गदिया, दीपक जैन पटवा, राकेष मामा, श्रेयांस जैन ढिलवारी, राजकुमार पांडया, रिषभ दोसी, नमन बाकलीवाल, प्रियांषु पांडया, पुष्पेन्द्र पहाडिया, सिद्वार्थ कासलीवाल, गौतम रांका, अनिल गदिया, अंकित पाटनी, निरंजन पांडया, डॉ. राजकुमार खासगीवाल, ईषान जैन, अनिल गंगवाल, धर्मीचन्द रांका, कमल काला, चिंटू गोधा, मनोज ठोल्या, अलका दुधेडिया, रूबी जैन, सुनीता सेठी, सीमा जैन, खुषबू जैन, सुनीता गंगवाल, रूपश्री मोडासिया, निकी जैन, पारसमल रांका, रिचा जैन, ष्वेता जैन, शानवी जैन, अषोक जैन, अविनाष गदिया, देवश्री जैन, नीरज कोठारी, जैन सोषल ग्रुप मार्बल, कोठारी क्लासेज, जैनम ग्रुप, रांका परिवार द्वारा मार्ग में स्वगत व अल्पाहार की सुन्दर व्यवस्था की गई।
कमल गंगवाल संजय कुमार जैन
प्रवक्ता सहप्रवक्ता
9829007484 9828173258