विरागोदय महामहोत्सव में ध्वजारोहण, घटयात्रा के साथ हुई पंचकल्याणक क्रियायें

0
230

पथरिया (दमोह)  – विरागोदय महामहोत्सव के पांचवें दिवस विशाल घटयात्रा शोभायात्रा एवं ध्वजारोहण के साथ पंचकल्याणक की क्रियायें प्रारंभ की गई, जिसमे राष्ट्रसंत गणाचार्य श्री 108 विराग सागर जी के सानिध्य एवं उनके ही शिष्य पूज्य आचार्य श्री विनिश्चय सागर जी के मंगल निर्देशन में सम्पन्न हुई ।

विरागोदय महामहोत्सव की मीडिया समिति के राजेश रागी व रोहित जैन ने बताया कि इस अवसर पर 21 रथों पर सौधर्म इंद्र, कुबेर,यज्ञनायक, महामण्डलेश्वर, माता पिता आदि मुख्य पात्र विराजित हुए। घटयात्रा शोभायात्रा महामहोत्सव स्थल पहुँची जहां एक साथ 81 ध्वजारोहण मुख्य पाण्डाल के समक्ष मंत्रोच्चार के साथ संजीव जैन नेता कानपुर,प्रदीप तिजारे,विनय मलैया,संतोष जैन सागर सहित सौधर्म इंद्र,अनिल कुबेर, अरुण कोटडिया, प्रतिष्ठाचार्य हँसमुख जी एवं भागचंद जी ने वेदी शुद्धि,पंडाल शुद्धि,पात्रो की शुद्धि सकलीकरण की क्रियाएं सम्पन्न कराने के साथ यागमण्डल विधान सम्पन्न कराया गया।

महिला मंडल का हुआ सम्मेलन

पूज्य आचार्य श्री विराग सागर जी महाराज ससंघ के सानिध्य में राष्ट्रीय महिला मंडल का सम्मेलन मंदिर परिसर में हुआ, जहाँ देश की महिला प्रतिनिधि के साथ बुंदलेखंड की हजारों महिलाओं ने भाग लिया और अपने विचार व्यक्त कियें। इस अवसर पर महासभा की बकस्वाहा महिला इकाई की अध्यक्ष श्रीमती आशा सिंघई के नेतृत्व में सैकड़ों महिलाओं ने भी भाग लिया। इस मौके पर श्रेष्ठ कार्य करने बाली महिलाओं के साथ उपस्थित महिलाओं को सम्मानित किया गया।

स्थानीय पत्रकार भी हुए सम्मानित

इस अवसर पर स्थानीय पत्रकारों को उनकी समर्पित सेवाओं तथा विरागोदय महामहोत्सव मे विशिष्ट योगदान हेतु सम्मानित किया गया, जिसमें सुरेश नामदेव,कन्हैया विश्वकर्मा, रामकृष्ण भंडारी,आफताब खान,निरपत सेन,नीलेश विश्वकर्मा, खिलान पटेल,रामप्रसाद,गगन सेन,सचिन खरे आदि उपस्थित रहे।

(राजेश रागी / रत्नेश जैन बकस्वाहा)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here