विनोद जैन एडवोकेट चकवाड़ा जैन राजनीतिक चेतना मंच जिला दूदू के बने अध्यक्ष

0
95

जैन राजनैतिक चेतना मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष हुकम काका जैन की अनुशंसा पर मंच के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश चेलावत जी ने एडवोकेट विनोद जैन चकवाडा की समाज के प्रति सराहनीय सेवाओं और कार्यकुशलता को देखते हुए राष्ट्रीय नेतृत्व की सहमति से विनोद जैन चकवाडा को जैन राजनैतिक चेतना मंच जिला दूदू के अध्यक्ष पद पर मनोनयन किया है। मंच के प्रदेश प्रवक्ता राजाबाबू गोधा ने अवगत कराया की
विनोद जैन को अध्यक्ष बनाये जाने पर न्यायाधीश एन.के .जैन, पूर्व भाजपा जिला उपप्रमुख पदमचंद जैन,सकल दिगम्बर जैन समाज अध्यक्ष विमल जैन छाबड़ा दूदू, एडवोकेट प्रमोद जैन, प्रकाश बोहरा, भंवरलाल काला, पदमचंद अजमेरा दूदू, मोजमाबाद जैन समाज के अध्यक्ष अशोक बोहरा , दीपचंद भंवसा, सुकुमार बोहरा, अशोक गोधा मोजमाबाद , धर्मगुणामृत ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी ताराचंद जैन स्वीट कैटरर्स, अध्यक्ष अशोक जैन अनोपडा जयपुर, गुण सागर महाराज के संघपति विमल जैन बड़जात्या मदनगंज किशनगढ़, समाज सेवी नरेंद्र कुमार जैन गंगवाल , गुणस्थली के प्रवक्ता जयकुमार गंगवाल, हरकचंद गंगवाल, राजेंद्र काका चकवाड़ा,चौरू दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष लक्ष्मण कासलीवाल ,महावीर बाकलीवाल, एडवोकेट पंकज जैन चोरू, एडवोकेट राजेंद्र बज नीमेडा,समाजसेवी सोहन लाल झंडा, मोहनलाल झंडा, कैलाश कलवाड़ा, अग्रवाल समाज फागी के अध्यक्ष महावीर झंडा, सरावगी समाज फागी के अध्यक्ष महावीर अजमेरा, फागी पंचायत समिति के पूर्व प्रधान सुकुमार झंडा, पूर्व प्रधान महावीर प्रसाद जैन, चातुर्मास समिति फागी के अध्यक्ष अनिल कठमाना, विनोद जैन कलवाड़ा , तथा जैन महासभा के प्रतिनिधि राजाबाबू गोधा सहित उपखंड के सारे समाज ने बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है।

राजाबाबु गोधा प्रवक्ता जैन राजनैतिक चेतना मंच राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here