वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश पाटनी भीलवाड़ा को राजेंद्र के गोधा स्मृति पुरस्कार से किया गया सम्मानित।

0
47
रविवार 21 जनवरी 2024 को जैन पत्रकार महासंघ रजि. का चतुर्थ राष्ट्रीय अधिवेशन शीतल तीर्थ रतलाम में  आर्यिका 105 सौहार्द मति माताजी सानिध्य एवं क्षेत्र की प्रमुख अधिष्ठात्री सविता दीदी के कुशल मार्गदर्शन एवं
जैन पत्रकार महासंघ  कै अध्यक्ष श्री रमेशचंद जैन तिजारिया, महामंत्री उदय भान जैन, की अगुवाई में संपन्न हुआ।        इस समारोह का संचालन वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र कुमार महावीर सनावद ने किया।
इस अधिवेशन में देश भर के अनेक   पत्रकारों ने हिस्सा लिया।
40 वर्षों से अधिक पत्रकारिता के क्षेत्र में अग्रणीय भूमिका निभाने वाले श्री प्रकाश चंद जैन पाटनी को वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र के गोधा स्मृति पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
उन्हें यह पुरस्कार प्राप्त होने पर सभी पत्रकार जगत खुशी जताई एवं उन्हें बधाई देने वालों का ताता सा लग गया। श्री प्रकाश पाटनी ने अपनी लेखनी से जैन धर्म की महती प्रभावना की है।
एक नजर श्री पाटनी के जीवन व्यक्तित्व पर इनका जन्म स्वर्गीय श्री नंदलाल पाटनी के यहां 10 अप्रैल 1951 को भीलवाड़ा राजस्थान में हुआ। श्रीपाटनी काफी लंबे समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में अग्रणी कार्य करते हुए जैन समाज की प्रसिद्ध पत्रिका जैन गजट एवं अन्य समाचार पत्रों में लगभग 40 वर्षों से अपनी लेखनी से धर्म की प्रभावना करते हुए कार्य कर रहे हैं। यह समाज सेवा के कार्य में भी अपनी महती भूमिका निभाते रहे हैं। भीलवाड़ा एवं आसपास के क्षेत्र की सामाजिक सूचनाओं एवं समाचारों को सटीक लेखन के साथ नियमित प्रकाशित करते रहे हैं। निर्मल हृदय व्यक्तित्व स्पष्ट वक्ता सटीक लेखन के धनी श्री श्री प्रकाश पाटनी ने अपनी लेखनी एवं पत्रकारिता से अपनी एक अलग पहचान बनाई है। इन्होंने इतना ही नहीं स्थानीय समाचारों को राजस्थान पत्रिका,दैनिक भास्कर दैनिक नवज्योति, अन्य समाचार पत्रों में भीलवाड़ा ही नहीं संपूर्ण देश में पहुंचाने का एक उन्नत कार्य किया है।
निर्भीक एवं निडर स्पष्ट निष्पक्ष लेखन के धनी होने के कारण इनका नाम जाना जाता है ।
जैन धर्म श्रमण संस्कृति के उन्नयन व प्रचार- प्रसार में सदैव योगदान के साथ-साथ  सामाजिक- रचनात्मक संगठनों से भी जुड़कर कई बहुमुखी कार्य किए हैं। सकल दिगंबर जैन समाज भीलवाड़ा में भी अपनी उत्कृष्ट पहचान बनाई है। उनके कार्य कुशलता दक्षता के कारण उनको बापू नगर स्थित श्री पदम प्रभु दिगंबर जैन मंदिर ट्रस्ट में 35 वर्षों से लगातार कार्यकारिणी में विभिन्न पदों पर रहते हुए मंदिर के विकास में अहम योगदान एवं जैन पत्रकार महासंघ के आजीवन सदस्य के नाते जैन पत्रकार महासंघ में भी इनका सेवा समर्पण को यह पुरस्कार दिया है। मौजूद सभी पत्रकार बंधुओ ने हर्ष जताते हुए उन्हें बधाई भी प्रेषित की।  यह ऐसे व्यक्तित्व हैं सभी को आगे लाने का भी कार्य करते है। और ख्याति नाम से सदा परे रहते हैं। जो आने वाली नई पीढ़ी के पत्रकार हैं उनका भी साहस बढ़ाते हैं।
अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमंडी की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here