वर्धमान शिक्षा मंदिर में भव्य गणतंत्र दिवस समारोह

0
56

नई दिल्लीः वर्धमान शिक्षा मंदिर सी. से. स्कूल दरियागंज में 24 जनवरी को आयोजित भव्य गणतंत्र दिवस समारोह में छोटे-छोटे बच्चों ने देश भक्ति से पूर्ण प्रेरक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। समारोह के मुख्य अतिथि एयरफोर्स के वरिष्ठ अधिकारी ग्रुप कैप्टन श्री एस आर नियाज द्वारा ध्वजारोहण व राष्ट्रगान से समारोह का शुरू हुआ।
नर्सरी के बच्चों ने तिरंगों के साथ सरफरोशी की तमन्ना, मेरा रंग दे बसंती चोला, कराटें के हैरतअंगेज करतब, विभिन्न प्रकार की रेस आदि पेश किये तो पूरा सभागार तालियों की गडगडाहट से गूंज उठा। स्कूल की मैनेजर चारू जैन ने सैंकडों गुब्बारे आकाश में उडाकर शांति का संदेश दिया।
ग्रुप कैप्टन श्री एस आर नियाज ने बच्चों के टेलेंट को सेल्यूट किया और अपने स्कूली दिनों की याद करते हुए उनकी भरपूर सराहना की तथा उन्हे  स्पोर्टस में भाग लेते हुए अनुशासन को जीवन का अभिन्न अंग बनाने की प्रेरणा दी। सुभाष जैन-जज ने बच्चों के कारनामों की सराहना की। रमेश जैन नवभारत टाइम्स ने अटल बिहारी वाजपेयी, एपीजे अब्दुल कलाम, झांसी की रानी आदि के बचपन के प्रेरक प्रसंग सुनाते हुए बच्चों को प्रेरित किया।
श्री नियाज, उनकी धर्मपत्नी श्रीमती अनीता, चेयरमैन चक्रेश जैन, प्रिंसीपल सुषमा जैन, चारू जैन, पीके जैन, जिनेंद्र जैन, रमेश जैन एडवोकेट नवभारत टाइम्स, स्वराज जैन टाइम्स, धीरज जैन, पुनीत जैन, बिजेंद्र जैन, सुभाष जैन-जज, प्रमोद जैन, ललित जैन, प्रवीन जैन, अरविंद जैन, कैलाश जैन आदि ने बच्चों को पुरस्कृत किया। सभी टीचर्स व मदर्स की रोचक रस्साकशी प्रतियोगिता भी हुई। संयोजन अर्चना राजदान ने किया। समारोह बच्चों को अविस्मरणीय प्रेरणा दे गया।
प्रस्तुतिः रमेश चंद्र जैन एडवोकेट नई दिल्ली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here