उदयपुर में सुप्रसिद्ध पंडित मधुकांत जोशी का भाव भीना अभिनंदन

0
176

उदयपुर
राणा प्रताप मीरा और पन्नाधाय के तप त्याग और साधना की पावन वसुंधरा राजस्थान प्रांत की सबसे सुंदर नगरी प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण झीलों की नगरी उदयपुर में सर्व ऋतु विलास दिगंबर जैन मंदिर में दिनांक 1मई से 5 मई 2023 एवम उदयपुर सेक्टर 11 स्थित दिंगंबर जैन मंदिर में दिनांक 21 मई से 25 मई 2023 तक आयोजित पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव में धरती के अवतार वर्तमान के वर्धमान वात्सल्य वारिधि प्रातः स्मरणीय गुरुदेव आचार्य 108 वर्धमान सागर जी महाराज ससंघ के पावन सानिध्य में स्वादिष्ट वात्सल्य भोजन की व्यवस्था सर्वश्रेष्ठ देने पर सुप्रसिद्ध पंडित मधुकांत जोशी रतलाम का पंचकल्याणक समिति के पदाधिकारियों द्वारा भाव भीना अभिनंदन कर मेवाड़ी पगड़ी दुपट्टा एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी पारस जैन पार्श्वमणी पत्रकार कोटा ने अधिक जानकारी देते हुवे बताया कि आप पूरे भारत जगह जगह अनेकानेक पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव एवम विभिन्न धार्मिक विराट अनुष्ठानों आयोजनों में अपनी पूरी टीम के साथ स्वादिष्ट भोजन की व्यवस्था प्रदान कर चुके है।आपकी सबसे बड़ी विशेषता है कि आप यदि श्रद्धालु यदि उम्मीद से ज्यादा भी आ जाते है तो आप फिर भी व्यवस्था संभाल लेते है।कभी कभी ऐसा लगता है कि मां अन्नपूर्णा देवी का आपको मंगल आशीर्वाद प्राप्त है नाम में ही मधु है तो व्यवहार में तो मिठास होगी ही।
आपका अपना
पारस जैन पार्श्वमणी पत्रकार कोटा राजस्थान 94147 64980

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here