टोंक शहर में विश्व णमोकार महामंत्र दिवस पर जैन नसिया में हुआ जाप

0
70

श्री दिगंबर जैन नसिया टोंक में 24 दिसंबर को विश्व णमोकार दिवस के शुभ अवसर पर शाम को 7:00 बजे से 8:00 बजे तक णमोकार महामंत्र का मधुरमय लय के साथ श्रद्धालुओं द्वारा अलग-अलग मधुरराग पठन किया गया उसके बाद भक्तामर स्त्रोत का वाचन किया गया समाज के प्रवक्ता पवन कंटान और कमल सर्राफ ने बताया कि इस दौरान दोपहर की बेला में आर्यिका सूत्रमति माताजी स संघ के पावन सानिध्य में शांति विधान मंडल का आयोजन किया गया इस मौके पर पंडित प्रमोद कुमार शास्त्री ने णमोकार महामंत्र के बारे में बताते हुए कहा कि णमोकार महामंत्र का सामूहिक जाप से अपने जीवन में काफी सकारात्मक असर रहता है इसमें पंच परमेष्ठी को नमस्कार किया गया है इसका जाप करने से अपने जीवन में काफी चमत्कार प्रभाव रहता है इस मौके पर समाज के मंत्री राजेश सर्राफ पूर्व मंत्री धर्मेंद्र जैन, अनिल ट्रांसपोर्ट विकास अतार सुरेश नमक, आशीष सर्राफ, रिंकू बोरदा, नीटू छामुनियां, गुणमाला आड़रा, शीलू बिलासपुरिया, हेमा, रानी सुनीता, बीना फुलेता सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

राजाबाबु गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here