टोंक शहर में धूप खेपन से महके जिनालय, सुगंध दशमी का पर्व मनाया हर्षोल्लास पूर्वक

0
112

बालकों ने बनाई मनमोहक झांकियां

फागी संवाददाता

श्री दिगंबर जैन नसियां अमीरगंज टोंक में चल रहे दशलक्षण पर्व के तहत छठवें दिन रविवार उत्तम संयम धर्म और सुगंध दशमी का पर्व बड़े हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया जिसमें शहर के सभी मंदिर एवं जिनालय में धूप खेपन का सिलसिला देर शाम तक चलता रहा जिससे सभी जिनालय धुप के खेपन से महक उठे इस मौके पर टोंक जिलाप्रमुख सरोज नरेशबंसल,पूर्व सभापति लक्ष्मीदेवी जैन ,समाज के अध्यक्ष भागचंद फुलेता, मंत्री राजेश सर्राफ,विमल बरवास, सुरेश संघी उपस्थित थे, जिन्होंने बालकों के द्वारा बनाई गई अनेक मनमोहक झांकियां जिसमे सम्मेद शिखर जी का पर्वत, कमल मंदिर जल मंदिर, जैन नसिया आदि मनमोहकऔर सुंदर झांकियां फीता काटकर उद्घाटन किया और उनका उत्साहवर्धन किया समाज के प्रवक्ता पवन कंटान एवं कमल सर्राफने बताया की इससे पूर्व प्रातःकाल की बेला मेंअभिषेक ,शांतिधारा ,नित्य नियम पूजा के पश्चात सहस्त्रनाम महामंडल विधान की पूजा की गई जिसमें सोलह कारणपूजा, पंचमेरु पूजा, दशलक्षण पूजा, सुगन्ध दशमी की पूजा आदि की और आकाश जी शास्त्री एवं मोनू एंड पार्टी संगीतकार के सानिध्य में भक्तिमय के साथ इंद्र एवं इंद्राणियों नेश्रीफल के अर्घ्य समर्पित किए गए
इस मौके पर सूत्रमति माताजी ने उत्तम संयम धर्म के बारे में बताते हुए कहा कि “प्रत्येक प्राणी को संयम में रहना चाहिए यह बात कहने में जितनी सरल है आप अपनाने में उतनी ही कठिन है विवेक पूर्वक कार्य करते हुए हिंसा आदि ना होने देना संयम कहलाता है पांचों इंद्रियों के विषयों को जीतना उत्तम संयम धर्म है।इसी तरह बड़ा तख्ता जैन मंदिर में उत्तम संयम धर्म पर प्रातः काल अभिषेक शांतिधारा में लगभग 125 श्रद्धालु बड़े भक्ति नृत्य करते हुए अभिषेक शांतिधारा की तत्पश्चात सामूहिक पूजन की गई जिसमें उत्तम संयम धर्म की विशेष पूजा अर्चना की इस मौके पर पारस सर्राफ, सोनू पासरोटियां पुनीत चीनू खुरेडा, विवेक काला, विनोद शिवड़िया,टोनू सर्राफ, विनोद सर्राफ, सुनिल सर्राफ, पंकज काला, “सांस्कृतिक मंत्री विकासअत्तार ने बताया कि सायकाल को आरती ,प्रश्नमंच, शास्त्र ज्ञान स्वाध्याय सांस्कृतिक प्रतियोगिता आयोजित की गई ।

राजाबाबु गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here