जयपुर थडी मार्केट पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर के तत्वावधान में सुगंध दशमी पर किया गया संजीव भव्य झांकी का आयोजन

0
239

जयपुर में मानसरोवर थडी मार्केट पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर द्वारा सुगंध दशमी पर आत्मा से परमात्मा की ओर संजीव भव्य झांकी का आयोजन किया गया कार्यक्रम में मंदिर समिति के मंत्री अनिल बाकलीवाल ने बताया की झांकी में करीब 120 बच्चे, महिलाएं और पुरुष ने हिस्सा लिया जिसमें भगवान के पांचो कल्याणक दिखाए गए तथा पूरे जयपुर से करीब पांच हजार लोगों ने झांकी का अवलोकन किया जिसमें जनता द्वारा समोशरण और सिद्ध शिला को बहुत ही सराहा, झांकी का उद्घाटन नितिन भौंच द्वारा किया गया इसके अलावा झांकी में पंकज लुहाडिया, पवन नगीना, भंवरी देवी नीता जैन सिद्धू जैन मनीष जैन आदि उपस्थित रहे।

राजाबाबु गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here